Neetu Bhardwaj   (Neetu(Pauri))
172 Followers · 68 Following

read more
Joined 11 May 2018


read more
Joined 11 May 2018
1 AUG 2023 AT 15:17

पुरुष कभी जताते नहीं,
प्यार कितना करते हैं
ये कभी भी बताते नहीं,
परवाह करते हैं वो ताऊम्र बिना बताये,
फिक्र करते हैं कितनी
ये कभी जताते नहीं,
ऐसें भी पुरुष देखे हैं मैंने
जो उम्र भर खामोश रह
कर प्रेम करते हैं ,बिना उम्मीद के निरंतर,
स्पर्श की चाह के बगैर भी
निभाते हैं ताऊम्र वो
अपनी अपनों से की गई अनंत मुहब्बत,ताऊम्र
कभी पिता बन कर
कभी भाई, बेटा, मित्र बन कर
कभी हमसफर बन कर
और कई बार
एक अदृश्य प्रेमी बन कर,
निभाते ही रहते हैं
बिना रुके बिना थके,अपने सारे कर्तव्य
जीवन के इस पथ पर।

-


22 JUL 2021 AT 11:35

इक अर्से से ठहरी थी कलम
अब शायद फिर चल पड़े

-


28 MAR 2021 AT 21:55

कौन कहता है,रिश्ते मुफ्त मिलते हैं
मुफ्त में तो हवा भी नहीं मिलती
एक सांस छोड़नी पड़ती है
एक सांस लेने के लिए।

-


26 FEB 2021 AT 9:33

सुन ओ चंचल शोख हवा,
जाके सजना से कहना
मैं बागों की बुलबुल,
मुझे पिंजरे में नहीं रहना
ऊपर नील गगन हो,
नीचे हरा भरा हो अंगना
मुझे है इन मस्त
बयारों के संग बहना।

-


19 FEB 2021 AT 9:13

अब मैं अक्सर दुआ मांगू,
काश कि मैं मोबाइल हो जाऊं
दिन हो के रात ,वक्त तेरे साथ बिताऊं
तू दौड़ कर आगे बढ़ना चाहे
पर मैं तो तुझ संग रुकना चाहूं
सारी ख्वाहिशों की तरह आकर,
तेरी बाहों में सिमटना चाहूं,
तेरे लफ्ज़ तेरी सासें,धड़कने तेरी
बस तुझी को मैं सुनना चाहूं
तू हवा की तरह बहे हर कहीं
मैं पेड़ सी खड़ी रह जाऊं।

-


19 FEB 2021 AT 8:02

वो कशक ,वो जज़्बात
कहीं गुम हुए लगते हैं
वो चाहत,वो बातूनी दिन रात
कहीं खोए से लगते हैं
हम हैं,तुम हो,दिल भी है मगर
वो प्यार की सौगात
कहीं सोए से लगते हैं
वो तड़प,वो इंतजार
अब क्यों नहीं दिखता
क्या अधिकार और फ़र्ज़
के साथ प्यार नहीं टिकता,
क्या सच में
जता देने से रिश्ता जवां नहीं रहता?

-


19 NOV 2020 AT 15:16

एक कविता जब से आई है,
गोद में मेरी
मैं
शब्द पिरोना
सुर संजोना जैसे
भूल गई
अब
हर वक्त
उसे ही गुनगुनाते रहना
काम है मेरा।

-


11 OCT 2020 AT 23:04

जो मन के अंधेरों को
रोशन कर देती हैं,
चारों ओर खड़ी भीड़ में
हमको तन्हा कर देती हैं,
सिखा देती हैं ऐसी रातें
दामन छोड़ना दूसरों का,
एकाकी हो भले कहीं तुम
अपनी जिम्मदारी खुद पूरी करना।

-


23 SEP 2020 AT 6:43

सुबह नयी अाई देखो
चंचल किरणे फैली है
रात कठिन काटने के बाद
खुशहाली जीवन में लाई है
एक नया जीवन आया जग में
मुझे मिली सार्थक जिम्मेदारी है।

-


31 JUL 2020 AT 15:35

कमाल करते हो
बेवजह ही
बबाल करते हो।

-


Fetching Neetu Bhardwaj Quotes