दिल के दर्द कुरेदती है
भुलाए जाने वाले को
यादों में खोजती है..!-
Neeti Srivastava
(Neel)
278 Followers · 67 Following
सोंचा ना था क़लम और जज़्बात मिलकर
लफ़्ज़ों का एक घरौंदा बनायेंगें
जिस में हम बिन पिये बहक जा... read more
लफ़्ज़ों का एक घरौंदा बनायेंगें
जिस में हम बिन पिये बहक जा... read more
Joined 16 January 2022
29 MAY AT 22:23
कितनी मासूमियत से
वो नादान बोली थी
जब ठंडी ज्यादा लगती है
तो कभी-कभी
लाश के साथ सो जाती हूं
वो करवट भी नही बदलती
तंग भी नहीं करती...!-
28 MAY AT 11:02
क्यूं हारते हो तुम
जिंदगी से साहब
ये तोहमतें भी देगी
ठोकरें भी देगी
एक दिन फक्र
तुम पे ही करेगी..!-
24 MAY AT 22:01
खूबसूरत
या बदसूरत
सब किरदार
हैं जरूरत या
ख़ामोश लफ्ज़ों में
लिपटें मूकदर्शक..!-
24 MAY AT 21:47
सुनने को तैयार नहीं होती
शिकायतें...
वक्त पे बयां न होतीं
जो शिकायतें
रूह तक हिला दिया करतीं हैं..!-
3 MAY AT 22:44
हम जिये हर रोज़
बिन गिनें सांसों की
हर डोर
पीछे पड़े कितने शोर
छीनने को तुझे
मुझसे हर रोज़..!-
3 MAY AT 22:19
तुम और तुम्हारी भीगी जुल्फें
पांव तले आये पानी के बुलबुले
उस पर तुम्हारे शोख नखरे
भीगने के बारिश की बौछारों में
देर तलक...
और तर-बतर हो कर बौछारों में
घूमना दूर तलक..!-