Neeti Srivastava   (Neel)
278 Followers · 67 Following

read more
Joined 16 January 2022


read more
Joined 16 January 2022
15 JUN AT 22:34

दिल के दर्द कुरेदती है
भुलाए जाने वाले को
यादों में खोजती है..!

-


29 MAY AT 22:23

कितनी मासूमियत से
वो नादान बोली थी
जब ठंडी ज्यादा लगती है
तो कभी-कभी
लाश के साथ सो जाती हूं
वो करवट भी नही बदलती
तंग भी नहीं करती...!

-


28 MAY AT 11:02

क्यूं हारते हो तुम
जिंदगी से साहब
ये तोहमतें भी देगी
ठोकरें भी देगी
एक दिन फक्र
तुम पे ही करेगी..!

-


24 MAY AT 22:01

खूबसूरत
या बदसूरत
सब किरदार
हैं जरूरत या
ख़ामोश लफ्ज़ों में
लिपटें मूकदर्शक..!

-


24 MAY AT 21:47

सुनने को तैयार नहीं होती
शिकायतें...
वक्त पे बयां न होतीं
जो शिकायतें
रूह तक हिला दिया करतीं हैं..!

-


23 MAY AT 19:00

समझ आया
हम प्रेम को खोजते अधिक
और समझते कम हैं..!

-


22 MAY AT 19:34

एक ही चेहरा से
कोई ख़फ़ा कोई फ़िदा..!

-


5 MAY AT 19:07

जब अहम् टूटता है
अपनापन कोई
उस दिल को
हौसलों से भर देता है..!

-


3 MAY AT 22:44

हम जिये हर रोज़
बिन गिनें सांसों की
हर डोर
पीछे पड़े कितने शोर
छीनने को तुझे
मुझसे हर रोज़..!

-


3 MAY AT 22:19

तुम और तुम्हारी भीगी जुल्फें
पांव तले आये पानी के बुलबुले
उस पर तुम्हारे शोख नखरे
भीगने के बारिश की बौछारों में
देर तलक...
और तर-बतर हो कर बौछारों में
घूमना दूर तलक..!

-


Fetching Neeti Srivastava Quotes