𝓝𝓮𝓮𝓽𝓮𝓼𝓱 𝓚𝓾𝓶𝓪𝓻   (NEETESH KUMAR)
36 Followers · 9 Following

AGAR ACHHA LAGE TO FOLLOW KIJIYE
Joined 10 November 2019


AGAR ACHHA LAGE TO FOLLOW KIJIYE
Joined 10 November 2019

उम्र जाया कर दी लोगों ने
औरों के वजूद में नुकस निकालते निकालते

इतना खुद को तराशा होता
तो फरिश्ते बन जाते

-



अब उसी के वास्ते घर
में कोई कमरा नहीं ,
वो जो इस घर के लिए
सारी जवानी दे गया.... !

-



हमने सनम को खत तो लिखा लेकिन,,
कबूतर हरामी था उसके बाप को दे आया 🖤🖤

-



किसी को तकलीफ देना मेरी आदत नही,
बिन बुलाया मेहमान बनना मेरी आदत नही...!!

मैं अपने गम में रहता हूँ नबाबों की तरह,
परायी खुशियो के पास जाना मेरी आदत नही...!!

सबको हँसता ही देखना चाहता हूँ मै,
किसी को धोखे से भी रुलाना मेरी आदत नही...!!

बांटना चाहता हूँ तो बस प्यार और मोहब्बत,
यूँ नफरत फैलाना मेरी आदत नही...!!

जिंदगी मिट जाये किसी की खातिर गम नही,
कोई बद्दुआ दे मरने की यूँ जीना मेरी आदत नही...!!

सबसे दोस्त की हैसियत से बोल लेता हूँ,
किसी का दिल दुखा दूँ मेरी आदत नही...!!

दोस्ती होती है दिलों से चाहने पर,
जबरदस्ती दोस्ती करना मेरी आदत नही...!

-



TELL ME SOMETHING
ABOUT LOVE

-



ये जो कहते है ना की,


"जो सबका अच्छा करते है उनके
साथ सब अच्छा ही होता है"

बस सुनने में अच्छा है..... 💯💯

-



सपने बड़े किये तो

नींद छोटी हो गयी....!! ❤❤

-



भक्ति में शक्ति है बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिवजी का आज त्यौहार है... ❤❤


महा शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ

-



Be-basi hain, ek chuban si hai
Khush hain pr ghutan si hai

-



पिछला बरस तो यूँ ही
इरादे मे कट गया...
अब के बरस कहूँगा
जो कहना है आपसे....

-


Fetching 𝓝𝓮𝓮𝓽𝓮𝓼𝓱 𝓚𝓾𝓶𝓪𝓻 Quotes