उम्र जाया कर दी लोगों ने
औरों के वजूद में नुकस निकालते निकालते
इतना खुद को तराशा होता
तो फरिश्ते बन जाते
-
अब उसी के वास्ते घर
में कोई कमरा नहीं ,
वो जो इस घर के लिए
सारी जवानी दे गया.... !-
हमने सनम को खत तो लिखा लेकिन,,
कबूतर हरामी था उसके बाप को दे आया 🖤🖤-
किसी को तकलीफ देना मेरी आदत नही,
बिन बुलाया मेहमान बनना मेरी आदत नही...!!
मैं अपने गम में रहता हूँ नबाबों की तरह,
परायी खुशियो के पास जाना मेरी आदत नही...!!
सबको हँसता ही देखना चाहता हूँ मै,
किसी को धोखे से भी रुलाना मेरी आदत नही...!!
बांटना चाहता हूँ तो बस प्यार और मोहब्बत,
यूँ नफरत फैलाना मेरी आदत नही...!!
जिंदगी मिट जाये किसी की खातिर गम नही,
कोई बद्दुआ दे मरने की यूँ जीना मेरी आदत नही...!!
सबसे दोस्त की हैसियत से बोल लेता हूँ,
किसी का दिल दुखा दूँ मेरी आदत नही...!!
दोस्ती होती है दिलों से चाहने पर,
जबरदस्ती दोस्ती करना मेरी आदत नही...!-
ये जो कहते है ना की,
"जो सबका अच्छा करते है उनके
साथ सब अच्छा ही होता है"
बस सुनने में अच्छा है..... 💯💯-
भक्ति में शक्ति है बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिवजी का आज त्यौहार है... ❤❤
महा शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ-
पिछला बरस तो यूँ ही
इरादे मे कट गया...
अब के बरस कहूँगा
जो कहना है आपसे....-