जहर का भी अपना हिसाब है,
मरने के लिए जरा सा
और जीने के लिए बहुत
सारा पीना पड़ता है!-
तक़ाज़ा है वक़्त का कि तूफ़ाँ से जूझो
कहाँ तक चलोगे किनारे किनारे।
भँवर से लड़ो तुम, न लहरों से खेलो
कहाँ तक चलोगे किनारे किनारे!
मिलेगी मजिल भी पर जुस्तजू के सहारे ...-
इंसान कितना ही अमीर क्यों न बन जाए,
"तकलीफ" बेच नहीं सकता और
"सुकून" खरीद नहीं सकता!
-
व्यक्तित्व ऐसा होना चाहिए
कि मौजूदगी का पता न चले
लेकिन गैर मौजूदगी का अहसास
जरूर हो...
कभी कभी ना होना,
होने पे भारी पड़ जाता है।-
मुख़्तसर सा ग़ुरूर भी ज़रूरी है
ज़िंदगी में...
ज्यादा झुक कर मिलो,
तो दुनिया पीठ को पायदान समझ लेती है!-
हादसों की ज़द पे हैं
तो मुस्कुराना छोड़ दें
ज़लज़लों के ख़ौफ़ से
क्या घर बनाना छोड़ दें!
-
हर आदमी में होते हैं दस बीस आदमी
जब भी किसी को देखना कई बार देखना
हरेक पर्त के पीछे छुपा होगा एक नया आदमी ....-
Speed breakers in life are essential for maintaining balanced momentum.
They give us pause, space and moderate our rampant thoughts.
Speed breakers bring us to awareness of the moment.-
When we send our good vibes out into the world,
Absolutely everything will fall into place for us too.
-