Neeraj Sumen Samariya   (neeraj_suman)
73 Followers · 29 Following

मेरे कुछ अल्फाज़ है
जो तेरी वज़ह से है
और बस तेरे लिए है ।
Joined 8 July 2017


मेरे कुछ अल्फाज़ है
जो तेरी वज़ह से है
और बस तेरे लिए है ।
Joined 8 July 2017
9 FEB 2024 AT 21:46

बर्बाद इश्क में
कुछ इस कदर हो रहे हैं
एक उम्मीद में जी रहे हैं
और हर रोज मर रहे है
'आज' में हम 'कल' को जी रहे हैं
और 'कल' की सोच कर
हम रोज मर रहे हैं
बर्बाद इश्क में
कुछ इस कदर हो रहे हैं...

-


11 JAN 2023 AT 22:51

इश्क़ का मकां मेरा टूट गया
इसे टूटा रहने दो
मैं मांगता हूं खुदा
के वो आ जाए
और वो आ जाए तो
तो समेट ले मुझको
वरना तो मैं बिखर गया हु मैं
मुझे बिखरा रहने दो..

-


17 JUL 2022 AT 23:55

नाराज़गी में भी उसकी, मोहब्बत होती है
वो तकिया मेरी बांह का बना कर ही सोती है

-


15 JUL 2022 AT 23:43

मौत आए तो गनीमत होगी
क्या करे बिन तेरे इस दुनिया में...

-


19 NOV 2021 AT 20:27

It's Okay...yes
It's Okay,
To cry,
To ask for help,
To lean on someone,
To be vulnerable,
To show, you care (you always do),
It's okay...
To not drink,
To not like sports,
To not like games,
Yes it's Okay..

You are not a man,
not a woman,
You are HUMAN.
just HUMAN,
capable of showing
compassion,anger,
LOVE... feelings.
So Yes it's Okay...
It's always has been.

-


10 AUG 2021 AT 22:46

मांग कर जो पाया वो प्यार कैसा ?
और जब मांग ही ना पाओ तो प्यार कैसा ?

-


9 AUG 2021 AT 1:35

ये खामोशी पसंद आती है उनको
ये खामोशी जो डराती है मुझको

-


9 AUG 2021 AT 1:33

दिल टूट कर बिखर जाना चाहता है
हर टूटा टुकड़ा दिल का इश्क तुमसे चाहता है

-


27 JUN 2021 AT 0:26

"खुशी" उसकी हंसी
"गम" उसकी खामोशी

"मुकम्मल" उसकी मौजूदगी
"अधूरा" उसका ना होना

"आज़ादी" उससे मुलाकात
"कैद" उससे दूरियां

-


14 MAY 2021 AT 18:14

ज़िन्दगी से हारा हुए महसूस करते हो
साथी को साथ की जरुरत है
और तुम पास भी उसके हो नहीं पाते हो

-


Fetching Neeraj Sumen Samariya Quotes