बर्बाद इश्क में
कुछ इस कदर हो रहे हैं
एक उम्मीद में जी रहे हैं
और हर रोज मर रहे है
'आज' में हम 'कल' को जी रहे हैं
और 'कल' की सोच कर
हम रोज मर रहे हैं
बर्बाद इश्क में
कुछ इस कदर हो रहे हैं...-
जो तेरी वज़ह से है
और बस तेरे लिए है ।
इश्क़ का मकां मेरा टूट गया
इसे टूटा रहने दो
मैं मांगता हूं खुदा
के वो आ जाए
और वो आ जाए तो
तो समेट ले मुझको
वरना तो मैं बिखर गया हु मैं
मुझे बिखरा रहने दो..-
नाराज़गी में भी उसकी, मोहब्बत होती है
वो तकिया मेरी बांह का बना कर ही सोती है
-
It's Okay...yes
It's Okay,
To cry,
To ask for help,
To lean on someone,
To be vulnerable,
To show, you care (you always do),
It's okay...
To not drink,
To not like sports,
To not like games,
Yes it's Okay..
You are not a man,
not a woman,
You are HUMAN.
just HUMAN,
capable of showing
compassion,anger,
LOVE... feelings.
So Yes it's Okay...
It's always has been.-
मांग कर जो पाया वो प्यार कैसा ?
और जब मांग ही ना पाओ तो प्यार कैसा ?
-
दिल टूट कर बिखर जाना चाहता है
हर टूटा टुकड़ा दिल का इश्क तुमसे चाहता है
-
"खुशी" उसकी हंसी
"गम" उसकी खामोशी
"मुकम्मल" उसकी मौजूदगी
"अधूरा" उसका ना होना
"आज़ादी" उससे मुलाकात
"कैद" उससे दूरियां
-
ज़िन्दगी से हारा हुए महसूस करते हो
साथी को साथ की जरुरत है
और तुम पास भी उसके हो नहीं पाते हो-