Neeraj Sahu  
492 Followers · 34 Following

स्वाद इतना चढ़ा दीजियेगा,
डर है!
कहीं विवाद तो नहीं बढ़ा दीजियेगा।
Joined 4 February 2019


स्वाद इतना चढ़ा दीजियेगा,
डर है!
कहीं विवाद तो नहीं बढ़ा दीजियेगा।
Joined 4 February 2019
1 AUG 2021 AT 21:42

मिश्री सी बातें,
देती सुकून,
जब होती बात, तेरे नाम की!
एक मुस्कान चेहरे पे,
खिलती है,
जब होती बात, तेरे नाम की!
हर गम, हर दुःख,
भूलते हैं,
जब होती है एहसास, तेरे नाम की!
हर नगमा, हर पल,
जीते हैं,
जब होती है दोस्ती, तेरे नाम की!

-


16 JUL 2021 AT 22:31

अजी! फिर एक हसीं रात होगी,
ढेरों नई बात होगी,
जो भी रह गया था बाकी,
कुछ और नहीं,
सिर्फ इश्क़ की बरसात होगी।

-


19 MAR 2021 AT 21:13

तेरे साथ हर पल जिये,
ऐसी बात हो जाये,
लबों से लबों की,
बेधड़क मुलाक़ात हो जाये,
भीग जाऊं तुझमें,
इश्क़ की ऐसी बरसात हो जाये।

-


15 FEB 2021 AT 13:41

छू लूँ तेरे लबों को,
की ये बात आम हो जाये,
इश्क़ में तेरे,
आज हम बदनाम हो जाये।

-


14 FEB 2021 AT 12:13

तेरी जिंदगी मेरी गीत है,
तेरे बिन कैसे जियूँ,
तू ही मेरी अब प्रीत है,
तेरे रास्तों में है मंजिलें मेरी,
संग तेरे ही मेरी अब जीत है।

-


23 DEC 2020 AT 17:23

तेरे क़रीब हूँ इतना,
तेरे ख्यालों में जो तू देखे,
उन ख़यालों में जो भी तू सोचे,
ये सब जो शब्दों में न हो सके बयां।
कण के अणुओं में बंध जितना,
तेरे क़रीब हूँ इतना।

-


23 OCT 2020 AT 23:09






-


29 SEP 2020 AT 8:07

भर चुका जग़ह तेरे दिल के आयाम का,
शायद!
ओढ़ ली तूने चादर मेरे नाम का।

-


23 SEP 2020 AT 13:09

सच है, विपत्ति जब आती है, कायर को ही दहलाती है,
शूरमा नहीं विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते,
विघ्नों को गले लगाते हैं, काँटों में राह बनाते हैं।

मुख से न कभी उफ कहते हैं, संकट का चरण न गहते हैं,
जो आ पड़ता सब सहते हैं, उद्योग-निरत नित रहते हैं,
शूलों का मूल नसाने को, बढ़ खुद विपत्ति पर छाने को।

है कौन विघ्न ऐसा जग में, टिक सके वीर नर के मग में?
खम ठोंक ठेलता है जब नर, पर्वत के जाते पाँव उखड़।
मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है।

- राष्ट्र कवि रामधारी सिंह "दिनकर"

-


23 AUG 2020 AT 11:51

अजी नींद तो महज इक बहाना है,
हमें आपसे मिलने जो आना है,
आपकी ज़ुल्फ़ों के साये में रात भी तो बीताना है,
सच बताना,
कहीं आपके लबों पे तो नही मेरा ठिकाना है?

-


Fetching Neeraj Sahu Quotes