मूझे इस बात का
हमेसा मलाल रहेगा,
तूने तो मुझे चाहा |
पर अपनी चाहत से
कम चाहा !!!-
उसके ग़म मैं
तू यू कदर ख़फ़ा न हो कि
आज के शाम को भूल न जा
ये ख़ूबसूरत पल हैं जनाव
आ साथ जी ले जरा
क्या पता कल की शाम
तुम हमारे ग़म मैं
कहीं ख़फ़ा न हो-
जुल्फ़ तुम्हारे है ये बिखरे
ला मैं उसको सवार देता
तू ये देती मुझे इजाज़त
मैं तुच्छको निखार देता-
Ye isk ❤️ h hamara
Aapne thukra diya 💔
Kisi or ke khatir
Aapne hame bhula diya-
इस चाहत के सफ़र मैं
हम हमसफर बन गए
चाहत तेरी एसी लगी
हम दीवाना बन गए
इस चाहत के सफ़र मैं
हम हमसफ़र बन गए
ख़ुश्बू तेरी येसी लगी
हम परवाना चढ़ गए
-
Happy Birthday 🎂 , My Love! Dearest wife!
You are my greatest blessing, my best friend, and the light of my life. Thank you for your love, kindness, and all the joy you bring to my world.
On your special day, I celebrate you and everything that makes you so extraordinary. I love you more than words can express and always will.-
हमसफ़र हम बने थे इस सफ़र में
इस वादे से कि सफ़र के लिए तेरा साथ ज़रूरी था
तु ना रहीं सफ़र ना रहा ज़िंदगी का कोई किनारा ना रहा
-
हमसफ़र हम बने थे इस सफ़र में
इस वादे से कि सफ़र के लिए तेरा साथ ज़रूरी था
तु ना रहीं सफ़र ना रहा ज़िंदगी का कोई किनारा ना रहा
-
अपनी पहली मुलाक़ात की वह शाम
आँखों का मीलन और हौठौ का कुछ कहना
अनजान सी गलियों में चलना और चलते जाना
उतनी ही मनमोहक थी जितनी तुम्हारी ख़ुशबू.
-
ज़िंदगी के इस आख़िरी पड़ाव में
हम ज़िंदगी से इस कदर ख़फ़ा है
की तू ऐ ज़िन्दगी मुझे पहले क्यूँ
न मिली मैं तुझे अपना हमसफ़र
व ना ले ता….
-