Neeraj Pal  
8 Followers · 14 Following

Joined 14 October 2019


Joined 14 October 2019
31 DEC 2020 AT 18:19

सुख शांति और समृद्धि की मंगलमयी कामनाओं के साथ आपको और आपके परिजनों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ।

-


24 JUN 2020 AT 22:03

कहाँ से लाऊँ इतना सब्र

थोड़े से मिल क्यू नहीं जाते तुम❤️😍😘💕💕

-


7 JUN 2020 AT 21:41

पूरा नहीं हुआ , तो ..क्या ..हुआ..?

दिखाने वाले, तेरा हर ख्वाब, अच्छा था!!

-


9 MAR 2020 AT 23:21

होली का पावन पर्व आपको व आपके परिवार को अनंत सुख, सुविधा, समृद्धि, यश, वैभव एवं उत्साह प्रदान करें।
होली के रंग बिरंगे रंगों की तरह जीवन में हमेशा खुशियों की बौछार होती रहे। इन्हीं कामनाओं के साथ रंगो के पावन पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

-


1 JAN 2020 AT 7:10

सुख, शांति, समृद्धि, और स्वस्थ जीवन की मंगलकामनाओं के साथ, आपको और आपके परिवार को नये साल की बहुत बहुत शुभकामनायें !
Happy New year 2020

-


1 JAN 2020 AT 7:06

सुख, शांति, समृद्धि, और स्वस्थ जीवन की मंगलकामनाओं के साथ, आपको और आपके परिवार को नये साल की बहुत बहुत शुभकामनायें !
Happy New year 2020

-


1 JAN 2020 AT 6:58

आपको और आपके परिवार को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं lईश्वर से यही कामना है कि आने वाला प्रत्येक नया दिन आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आए, और वह वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ साथ आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे ll मेरे और मेरे परिवार की तरफ से नववर्ष 2020 की हार्दिक शुभकामनाये.....

-


4 NOV 2019 AT 10:48

हम न बदलेंगे वक़्त की
रफ़्तार के साथ..
जब भी मिलेंगे
अंदाज़ पुराना होगा ।।

-


1 NOV 2019 AT 21:58

अच्छी किताबें और अच्छे लोग तुरंत समझ मे नही आते उन्हें पड़ना पड़ता है ...

-


25 OCT 2019 AT 21:34

पर्व है पुरुषार्थ का,
दीप के दिव्यार्थ का,
देहरी पर दीप एक जलता रहे,
अंधकार से युद्ध यह चलता रहे,
हारेगी हर बार अंधियारे की घोर-कालिमा,
जीतेगी जगमग उजियारे की स्वर्ण-लालिमा,
दीप ही ज्योति का प्रथम तीर्थ है,
कायम रहे इसका अर्थ, वरना व्यर्थ है,
आशीषों की मधुर छांव इसे दे दीजिए,
प्रार्थना-शुभकामना हमारी ले लीजिए!!
झिलमिल रोशनी में निवेदित अविरल शुभकामना..
आस्था के आलोक में आदरयुक्त मंगल भावना!!!
दीपावली की अनन्त बधाइयाँ

-


Fetching Neeraj Pal Quotes