Neeraj Neeraj Kori  
663 Followers · 29 Following

read more
Joined 25 December 2018


read more
Joined 25 December 2018
6 APR AT 9:53

राह जहाँ तक जायेगी,राहगीर वहाँ तक जायेगा
तुम दरिया से पुछ रहे हो, नीर कहाँ तक जायेगा
अरे! खीच धनु की डोर,निशाना साध मंजिल का
बाकी बाद मे देखेंगे कि तीर कहाँ तक जायेगा....।।

Pankaj kori

-


19 MAR AT 21:43

मुझे मालूम है हाल‌ तुम्हारा भी बेहाल होगा,
मेरा हमनशीं अभी नहीं सोया होगा,
तड़प रही होंगी वो भी मेरी जुदाई में,
वो जुदाई के ग़म में हंस थोड़ी रहा होगा।

-


18 MAR AT 9:45

तेरी ही ख़्वाहिश क्यों करें हम,
सोच तुम्हें खुद को बेजार क्यों करें हम,

उसे जाना है मुझसे दूर तो बेशक जाए,
सो क्यों उसका रास्ता ‘नीरज' रोके हम,

इत्तफाक तो देखो मोहब्बत वालों तुम,
जिस रोज मिलें उसी रोज बिछड़ रहे हैं हम,

बिताना रक़ीब की बाहों में अपनी शामें तुम,
फक्त तुम्हारी यादों से ही गुजारा कर लेंगे हम।

-


9 MAR AT 12:42

तुम अपनों को खो रहें हों,
जो नहीं है तुम्हारा,एक तुम
उसके लिए रो रहे हों।

-


9 MAR AT 12:38

लौट आए एक मुद्दतों बाद फिर हम,
कि गमों में कुछ इज़ाफ़ा कर के,नीरज...

-


9 JAN AT 21:56

पीता हूँ आंसुओं को लहूँ जैसे मैं,मगर
अपने दर्दों की किसी से नुमाइश नहीं कि...

-


4 DEC 2023 AT 12:32

जब भी उससे मिलूँ ,हर मुलाकात पहली लगतीं हैं

एक लड़की मुझको ,मेरी सारी कायनात लगतीं हैं...

-


11 OCT 2023 AT 13:23

किसी को हमारी याद ना आई,
किसी को हम याद दिला ना सकें,

सब तन्हाईयो में भी खुश थे
हम अपनों में भी मुस्कुरा ना सकें,

हैं कैसा ये इश्क तेरा मुझसे,
जिसमें हम चैन से मर भी ना सकें,

हैं सारी दुनिया की फ़िक्र उसको,
और अपनों को वो समझ ना सकें ,

दर्द हुआ तो लिखने लगें नीरज, मगर
हम दर्द में किसी को शामिल ना कर सके।

-


26 SEP 2023 AT 8:51

यूँ हीं नहीं आया ये हुनर हम पर
एक उम्र लगीं हैं सीखनें में,
अपने गमों को मुस्कुराहट में छुपाना...

-


11 SEP 2023 AT 12:28

जितने अदब से पेश आओगे,
उतनें हीं तुम बुरे कहलाओगे,

हाँ है सारी हीं दुनिया मतलबी ‘नीरज'
तुम किस किस के काम आओगे

नहीं औरों जैसे फिदरत मेरी,
फिर भी हम हीं बुरे कहलाएंँगे

करते हैं जो आप जैसा आप,
हमको भी यहीं सलीके सिखाएंँगे

हुए जो बुरे हम तो अच्छा नहीं,
हम कहाँ तक भला वफ़ा निभाएंँगे...

-


Fetching Neeraj Neeraj Kori Quotes