कई बार मुस्कुराहटें झूठी भी हुआ करती हैं,
इंसान को सिर्फ देखना ही नहीं समझना भी सीखो..!
नीरज..-
नाम ना लो उस मोहब्बत का,
मोहब्बत तो हम भी कर चुके है,
कहते है लोग मोहब्बत जिन्दगी है,
पर हम तो कब के मर चुके है..!!-
इश्क वो है जिसे सब्र का लिहाज नहीं,
बेहद नशीला है ये इसका कोई जवाब नहीं..!!-
अगर आप किसी से उम्मीद ज्यादा रखेंगे,
तो दिल भी तो ज्यादा दुखेगा..!-
अगर आप किसी से उम्मीद ज्यादा रखेंगे,
तो दिल भी तो ज्यादा दुखेगा..!!-
जिसको तुम चाहो.. वो मोहब्बत,
और जो तुम्हे चाहे.. उसका क्या,
जिसके लिए तुम रोए.. वो मोहब्बत,
जो तुम्हारे लिए रोया.. उसका क्या,
जिसके लिए तुम तड़पे.. वो मोहब्बत,
जो तुम्हारे लिए तड़पा.. उसका क्या,
जिसके लिए तुम ने चाहा वो तुमको मिला
और जिसको तुम ना मिले.. उसका क्या..!
-
वक्त कुछ इस तरह छीना मेरा कि,
सुबह भी गयी..दिन भी गया..
ओर अब तो राते भी नही बचीं,
न जिया जाए न मरा जाए,
बेरंग सी ज़िंदगी बस यही अटक गई..!
~नीरज..✍️-
आजादी का संग्राम कही पैसों पर खेला जाता है,
यह शीश कटाने का सौदा नंगे सर झेला जाता है.!
-
कभी पढ़ कर ख़ुशी होती होगी कभी आँख भर जाती होगी,
मेरी शायरी में जब किसी को अपनी कहानी नज़र आती होगी..
क्योंकि हम लफ़्ज़ों को शायरी में उतारा करते है,
ओर दिल की हकीकत सबको समझ में आजाती होगी..!
~नीरज..✍️-