Neeraj Kumar   (Nk)
46 Followers · 35 Following

जैसा आता है वैसा लिख लेता हूं, लोग कहते है जैसा भी लिखते हो अच्छा लिख लेता हूं..😊
Joined 22 June 2017


जैसा आता है वैसा लिख लेता हूं, लोग कहते है जैसा भी लिखते हो अच्छा लिख लेता हूं..😊
Joined 22 June 2017
26 AUG 2017 AT 10:33

कई बार मुस्कुराहटें झूठी भी हुआ करती हैं,
इंसान को सिर्फ देखना ही नहीं समझना भी सीखो..!
नीरज..

-


11 SEP 2020 AT 16:34

नाम ना लो उस मोहब्बत का,
मोहब्बत तो हम भी कर चुके है,
कहते है लोग मोहब्बत जिन्दगी है,
पर हम तो कब के मर चुके है..!!

-


4 SEP 2020 AT 17:38

इश्क वो है जिसे सब्र का लिहाज नहीं,
बेहद नशीला है ये इसका कोई जवाब नहीं..!!

-


31 AUG 2020 AT 12:51

अगर आप किसी से उम्मीद ज्यादा रखेंगे,
तो दिल भी तो ज्यादा दुखेगा..!

-


31 AUG 2020 AT 12:49

अगर आप किसी से उम्मीद ज्यादा रखेंगे,
तो दिल भी तो ज्यादा दुखेगा..!!

-


28 AUG 2020 AT 11:52

जिसको तुम चाहो.. वो मोहब्बत,
और जो तुम्हे चाहे.. उसका क्या,

जिसके लिए तुम रोए.. वो मोहब्बत,
जो तुम्हारे लिए रोया.. उसका क्या,

जिसके लिए तुम तड़पे.. वो मोहब्बत,
जो तुम्हारे लिए तड़पा.. उसका क्या,

जिसके लिए तुम ने चाहा वो तुमको मिला
और जिसको तुम ना मिले.. उसका क्या..!

-


24 AUG 2020 AT 21:56

वक्त कुछ इस तरह छीना मेरा कि,
सुबह भी गयी..दिन भी गया..
ओर अब तो राते भी नही बचीं,
न जिया जाए न मरा जाए,
बेरंग सी ज़िंदगी बस यही अटक गई..!
~नीरज..✍️

-


21 AUG 2020 AT 1:30

N
E
E
R
A
J

-


18 AUG 2020 AT 18:00

आजादी का संग्राम कही पैसों पर खेला जाता है,
यह शीश कटाने का सौदा नंगे सर झेला जाता है.!

-


18 AUG 2020 AT 17:49

कभी पढ़ कर ख़ुशी होती होगी कभी आँख भर जाती होगी,
मेरी शायरी में जब किसी को अपनी कहानी नज़र आती होगी..
क्योंकि हम लफ़्ज़ों को शायरी में उतारा करते है,
ओर दिल की हकीकत सबको समझ में आजाती होगी..!
~नीरज..✍️

-


Fetching Neeraj Kumar Quotes