Tough times always come to Strong men
-
क्या कहूँ जो न कहीं
कैसे बयां करूं हलात
कैसे कहूँ एहसास
बस अब नहीं!!
-
कुछ मैने न कहा,
कुछ तु न कह सकी
इस होड़ में दोनों चुप रहें
लेकिन इश्क़ का एहसास बढता चला गया।
-
तु आती है खयालों में, लम्हों में,
तुझे ढुढ़ता फिरू इन गलियों में।
न जाने कहाँ तेरा ठीकाना है,
न जाने कहाँ तुझे पाना है।
-
When you got failure in your life
Then you have two ways
First, go ahead to make your life the best
Second, go ahead to make your life the
worst...Think, what you want to choose.-
तुम जानती सब बात हो,
दिन हो कि आधी रात हो,
मैं जागता रहता कि कब
मंजीर की आहट मिले,
मेरे कमल-वन में उदय
किस काल पुण्य-प्रभात हो।
- रामधारी सिंह 'दिनकर'-
शिकायते नहीं अब कोई तुम से,
गिला भी नहीं करेंगे।
हम वो हमसफर हैं मेरे मित्र,
जो जिंदगी के हर मोड़ पर तुम्हारे साथ ही मिला करेगें।-