जनसंख्या नियंत्रण के लिए ठोस कानून बनाये जाने चाहिए ,हालांकि मैं अपने माता-पिता की छठवीं संतान हूँ।
#Sarcastic quote-
Whatsapp :- 8700158515
read more
उसके साये में पी चाय मीठी लगती थी
औऱ अब चाय में चीनी की शिकायत रहती है-
इंसान एक उस अंतहीन खुशी के पल के अहसास की खुशी की चाह में ताउम्र गुज़ार देता है और उसे महसूस भी नहीं होता
-
सब अच्छा चल रहा था और फिर मैंने भरी bottle फोड़ दी
Happy friendship day-
अहसासों की बात
कि किसी के एक पल भी ना होने से
बहुत दर्द होता है-
नशा उसके इश्क़ का हमने यूँ चढ़ा रखा है।
बिन पिये खुद को शराबी बना रखा है।
अफवाह भी अब तो शहर में उड़ने लगी है।
उसकी गली को अब तो घर बना रखा है।
न देखूँ उसे तो रोजा शुरू नही होता मेरा।
उसकी हँसी को इफ्तार बना रखा है।
क्या लफ्ज दूँ इस मोहब्बत को अपनी मैं
मैंने जान को अपनी जान बना रखा है।
सुना है वो पर्दादारी में बहुत मशगूल है।
पर मेरी इन आँखों ने पर्दा हटा रखा है।
खुदा की मेहर है रोज टकराती है नज़र उनसे
लगता है उन्होंने मुझे अपने लॉकेट में सजा रखा है।
इश्क़ की बीमारी अब मुझे बुरी नही लगती।
बस खुद को यही सोचकर बहला रखा है।
नेहा शर्मा-
सच है
अगर तुम सपने देखते हो
तो तुम्हे संघर्ष करना पड़ता है
अन्यथा तो जीवन सरल है-