उम्र बीत रही है अब इसी ख़्याल में
तू बिछड़ के होगा न जाने किस हाल में-
Neer@j P@th@k
(एक तलाश)
1.4k Followers · 164 Following
The more you love yourself, the stronger you will find the connection with your inner self
Joined 31 May 2018
12 SEP 2024 AT 11:18
29 AUG 2024 AT 17:28
जिन्हें कन्धे नहीं मिले संभलने के लिए
उन्होंने मयखानो की तरफ रूख मोड लिया
-
28 AUG 2024 AT 14:32
डूबा हूँ जब से तेरी यादों के जाल में
तड़प रहा है दिल तब से हर एक सॉस में
-
24 AUG 2024 AT 9:33
तू मेरी ऑंखो का तारा हो गया
ऐ मेरे यारा , तेरे इश्क़ में मैं
बंजारा हो गया-
30 JUN 2022 AT 20:39
अजीब दास्तां है ए
कभी मिलते है तो कभी बिछडते है
ये इंसान भी न कितने रंग बदलते है
-