माँ हर दम आस पास है
उसका एहसास ही बड़ा खास है
जग भले ही छूट जाए बच्चे से रिश्ता टूटता नहीं
ये हर एक मन का विश्वास है-
शब्दों में कैसे करूँ बयां
साहब ये वो चीज है जो होठों से लग जाती
तो छुटाना मुश्किल है
इसकी खुशबू जो मन में बस जाती
उसे मन से निकालना मुश्किल है
इसके तलबगारो से पूछो कि
इसके बिना एक दिन भी रहना मुश्किल है और
इसके एक घूँट के अंदर जाने से
किसी समस्या का टिके रहना मुश्किल है
बड़े बड़े फैसले हो जाते
बड़ी बड़ी परेशानी का हल है ये
सर्दियों के मौसम का
सबसे खूबसूरत फल है ये।-
तू जो मेरा हमसफ़र है
हर सफर खूबसूरत सफर है
मजिलों की जरूरत नहीं
जब तेरा साथ हर पहर है
फूलों से भी कोमल लगती
जो तेरे साथ चलती हुई डगर है
हर पल सुकून और प्यार है
हाथों में हाथ लिए हर पल तू अगर है
-
आने वाले सवेरे की
जो खुशियाँ लेकर आयेगा.
और सबके चेहरों पर मुस्कान लाएगा
उस सवेरे को आने में ज्यादा देर नहीं है
क्योंकि उस रब के घर देर तो है पर अंधेर नहीं है-
नये फूल खिले देखो उपवन में
चिड़िया चहचहाने लगी देखो फिर से
नई कोपलें प्रेम की फूटी देखो मन में।-