सिर्फ़ एक दिन के लिए न मनायें तो बेहतर होगा।
ये तो हमारी ज़िम्मेदारी है,
हर घड़ी हर पल इस फर्ज़ को निभाएं तो बेहतर होगा।।
-
सब के अंदर तो चाय ही थी जो हमें पीनी थी,
फ़िर कौन सा कप किसको मिला क्या फ़र्क पडता है।
-
नाराज़गी तो बहुत थी तुझसे,
पर जब ख़ुद को तेरी जगह रख कर सोचा
तो सारा झगड़ा ही ख़त्म हो गया।
बस यह सोच ज़रूरी थी.....
-
"साथ देना" किसी की समस्या का हल निकालना नहीें होता।
किसी की तकलीफ़ को सुनना और देना एक कोना ताकि बहा सके वो अपनी पीड़ा, कर सके अपने मन को हल्का,
ये भी तो "साथ देना" ही है।
-
अपने पैरों मेें चप्पल पहन लें तो बेहतर है
कहाँ तक कालीन बिछाएंगे.....
-
Don't fight your battles alone.
Use your strengths.
Your strengths are your parents, your true friends and siblings too.
-
We are influenced by the people around us.
Make sure people around us are Solid.
-
बड़े सलीके से सुनते हैं जो आपकी ख़ामोशी को,
यक़ीन मानिए किसी खज़ाने से कम नहीं।।
-
enhances the joyous moments of our high time at the same time encourage us to keep going in our hard time.
-
Golden words of Mr. Ratan Tata....
"None can destroy iron, but it's own rust can! Likewise none can destroy a person but thein own mindset."
-