Neelam Solanki   (mera likha)
81 Followers · 33 Following

A player of words not a player of feelings.
Joined 15 January 2018


A player of words not a player of feelings.
Joined 15 January 2018
12 JUL AT 23:08

तुम मेरे जीवन के इतवार बनना ।
बस सुकून,प्रेम और ढेर सारा वक़्त हो जिसमें ॥

-


11 JUN AT 23:55

मैं सबके हिस्से में आयीं
कभी मॉं कभी बहन कभी पत्नी बन कर
बस मेरे हिस्से मैं नहीं आयी

-


9 MAR AT 0:11

महिलाओं पर जितना लिखा गया हैं ।
अब
उसे समझा जाना ज़रूरी है ॥

-


6 OCT 2024 AT 0:46

काश स्त्री का सम्पूर्ण जीवन नवरात्रि जैसा होता
जिसमें उसे देवी सा पूजा जाता

-


26 AUG 2024 AT 15:48

पूरे महीने तन को खा-खाकर जो आती है
वहीं
तनख़्वाह है हमारी

-


25 AUG 2024 AT 15:29

स्त्री का आत्मविश्वास ही उसकी सुन्दरता है

-


23 AUG 2024 AT 15:03

न जाने कितने ज़माने गुज़र गए
पर
आज भी तुम्हारा मुझे देखना कमाल करता है
सच है
प्रेम आपको सदा जवाँ रखता है

-


21 AUG 2024 AT 23:18

त्योहार हमारी उदासीनता को ख़त्म करते हैं
हमें हमारे श्रेष्ठ संस्करण से मिलाते हैं
ये त्योहार ही हैं जो हमें पुनः उर्जा से भर देते हैं
संस्कृति और सभ्यता से मिलाते हैं

-


19 AUG 2024 AT 22:33

रक्षा का बंधन

-


17 AUG 2024 AT 11:58

ये जलती हुई मोमबत्तीयां सड़कों पर
उसे इंसाफ़ नहीं दिलाएगी
अब कोई कृष्ण किसी द्रौपदी के लिए नहीं आएगा
अब तो तुम्हें ही दुर्गा बन कर इस महिषासुर का मर्दन करना होगा

-


Fetching Neelam Solanki Quotes