जो भा जाए एक बार इस दिल को तो,
बार बार कहां आहें भरता है!
हर किसी पे मचलना इस दिल-निगाह की,
फितरत कहां होता है !!-
Birthday vibes: 4th april
Home town : Varanasi
Profession: writer "जज़्बा-ए-इश्... read more
तेरी बाहों के साये में हरपल रहना है मुझको,
इसके सिवा और ना कोई चाहत है मुझको।
-
💕रक्षाबंधन की आप सभी को💕
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।🌹🙏🏻🌹
अक्षत रोली चंदन कुमकुम का
मैं थाल सजा के लाई हूॅं !
राखी के धागे में भाई मैं
अपना प्यार छुपा के लाई हूॅं !!
चूम कलाई भाल पे तिलक लगाऊं
राखी बाॅंध के बलाएं लेती हूॅं !
ऑंचल में समेट दुआएं तेरे-
घर ऑंगन में बिखराने लाई हूॅं !!
खुशियां ही खुशियां हो तुम्हारे
आगे-पिछे लाख दुआएं लाई हूॅं !
ग़म सारे लेके भाई तुम्हारे लिए
खुशियों की सौगात मैं लाई हूॅं !!-
यूं फूलों पे बूॅंदों का,
शबनम सा खिलना!
मेरे दिल को लुभाता है,
बारिश का महीना !!-
दोस्त तुम्हारे बिना मेरा जीवन अधूरा सा है !
एक तुम्हारे होने से मेरा जीवन होता पूरा है !!
तेरे एहसास जाड़े में की गुनगुनी धूप सा है!
तेरे शब्द सर्द बर्फ़ की पहली फुहार सा है !!
सूर्य की किरण रात के अंधेरे को दूर करता है!
तुम्हारा ज्ञान हिय के तमस को दूर करता है !!
देख मुस्कान तेरी मन मुरझाया खिल जाता है!
दूर रह के तू मेरे जीने का सहारा बन जाता है !!-
भोर का पहला गीत मेरे,
अधरों पे तरन्नुम छेड़ जाते हैं!
जैसे बारिश की बूॅंदे फूलों पे,
शबनम के मोती सजाते हैं !!-
हरी भरी वादियां भी है बाहें फैलाए हुए,
मेरे स्वागत में जैसे, पलकें बिछाए हुए !!
-
काश! तुम भी जो मुझसे प्यार करते!
तो इस तरह ना मेरा दिल चाक चाक करते !!
ना तोड़ते कभी दिल मेरा भरी महफिल में!
गर तुम जो मुझपे दिलों जाॅं निसार करते !!-
दिल में मेरे छोटी सी एक उम्मीद बंधी है,
तेरे हाथों से चूड़ियाॅं पहनूं ये ख्वाहिश जगी है !!-
तुम बन जाओ कांच की हरी चूड़ियाॅं,
कलाईयों में तुम्हें मैं सजाऊॅं प्रिये !!-