Neelam Sehgal   (Neelam sehgal)
1.3k Followers · 402 Following

read more
Joined 15 January 2020


read more
Joined 15 January 2020
21 AUG AT 22:46

जो भा जाए एक बार इस दिल को तो,
बार बार कहां आहें भरता है!
हर किसी पे मचलना इस दिल-निगाह की,
फितरत कहां होता है !!

-


18 AUG AT 20:34

तेरी बाहों के साये में हरपल रहना है मुझको,
इसके सिवा और ना कोई चाहत है मुझको।

-


9 AUG AT 17:37

💕रक्षाबंधन की आप सभी को💕
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।🌹🙏🏻🌹

अक्षत रोली चंदन कुमकुम का
मैं थाल सजा के लाई हूॅं !
राखी के धागे में भाई मैं
अपना प्यार छुपा के लाई हूॅं !!

चूम कलाई भाल पे तिलक लगाऊं
राखी बाॅंध के बलाएं लेती हूॅं !
ऑंचल में समेट दुआएं तेरे-
घर ऑंगन में बिखराने लाई हूॅं !!

खुशियां ही खुशियां हो तुम्हारे
आगे-पिछे लाख दुआएं लाई हूॅं !
ग़म सारे लेके भाई तुम्हारे लिए
खुशियों की सौगात मैं लाई हूॅं !!

-


4 AUG AT 16:38

यूं फूलों पे बूॅंदों का,
शबनम सा खिलना!
मेरे दिल को लुभाता है,
बारिश का महीना !!

-


3 AUG AT 12:27

दोस्त तुम्हारे बिना मेरा जीवन अधूरा सा है !
एक तुम्हारे होने से मेरा जीवन होता पूरा है !!

तेरे एहसास जाड़े में की गुनगुनी धूप सा है!
तेरे शब्द सर्द बर्फ़ की पहली फुहार सा है !!

सूर्य की किरण रात के अंधेरे को दूर करता है!
तुम्हारा ज्ञान हिय के तमस को दूर करता है !!

देख मुस्कान तेरी मन मुरझाया खिल जाता है!
दूर रह के तू मेरे जीने का सहारा बन जाता है !!

-


2 AUG AT 22:16

भोर का पहला गीत मेरे,
अधरों पे तरन्नुम छेड़ जाते हैं!
जैसे बारिश की बूॅंदे फूलों पे,
शबनम के मोती सजाते हैं !!

-


1 AUG AT 11:07

हरी भरी वादियां भी है बाहें फैलाए हुए,
मेरे स्वागत में जैसे, पलकें बिछाए हुए !!

-


31 JUL AT 23:22

काश! तुम भी जो मुझसे प्यार करते!
तो इस तरह ना मेरा दिल चाक चाक करते !!
ना तोड़ते कभी दिल मेरा भरी महफिल में!
गर तुम जो मुझपे दिलों जाॅं निसार करते !!

-


26 JUL AT 13:21

दिल में मेरे छोटी सी एक उम्मीद बंधी है,
तेरे हाथों से चूड़ियाॅं पहनूं ये ख्वाहिश जगी है !!

-


22 JUL AT 18:30

तुम बन जाओ कांच की हरी चूड़ियाॅं,
कलाईयों में तुम्हें मैं सजाऊॅं प्रिये !!

-


Fetching Neelam Sehgal Quotes