तुम्हारा मिलना इत्तेफाक था,
लेकिन एहसास उम्रभर का दे गया।
पता है हम अब दोबारा ना मिलेंगे,
दुनियाँ की भीड़ मे हमारा लम्हा खो गया।-
रास्ते धुंधले होंगे, राहे अनजानी,
फिर भी थमना नहीं, चलना तेरी कहानी।
चाहें घना अँधेरा हो या तूफ़ान बड़ा,
जुगनू बनकर चलना चाहें हो कितना काम बड़ा।
हर मोड़ पर ख़ुद को आजमाना होगा,
ख़ुद ही बनाना होगा अपना रास्ता।
-
विश्व रचियता, कर्म के पुजारी,
सारे औजारों के आप अधीश
आपसे ही मिले तकनीकी की सीख।
मजदूर, कारीगर, इंजिनियर सारे,
पूजे आपको जग मे सारे.
सबको सृजन की राह दिखाए,
परिश्रम को ही जीवन माने।
जय हो विश्वकर्मा भगवान,
दे दो हमको शुभ वरदान।
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनायें-
लाख मनाया ख़ुद को किसी की परवाह अब न करेंगे,
बेमतलब की ख्वाहिश पर अब न दम भरेंगे।
शिकवा हो या शिकायत सबसे दूर हम रहेंगे,
पर दिल की बात थी कोई बहाना काम न आया।-
आज भी मेरी नज़र उस रास्ते पर टीकी है,
कोई तो हलचल होगी और वो आएगे जरूर।
-
हिंदी से सीखा मन की पीड़ा शब्दों मे ढालना,
ना उपेछा, ना अवहेलना प्रीत की रीत जागृत करना।
कभी मीरा की भक्ति बनकर, प्रेमचंद की शक्ति बनकर
संस्कृति की दीपशिखा जलाकर, हर पीढ़ी को नई दिशा दिखाकर हिन्दी ने बहुत सिखाया है....
हिन्दी दिवस की हार्दिक सुभकामनाये
-
मेरी प्यारी हिन्दी है दिल की बोली,
कितनी मीठी कितनी भोली
भाव की धरा, शब्दों की शान
हिन्दी है अपनी सच्ची पहचान।
हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनायें-
सबसे अधिक मौन वही हुआ है,
जिसने लोगों को बोलना सिखाया है।
दूसरे का पीर गले लगाकर अपने ही
दिल को जख्मी पाया है....-
इतिहास गवाह है,
सच का वक़्त कमजोर हो सकता है
लेकिन सच नहीं।
एक ना एक दिन सच इतिहास बनकर
सामने आ ही जाती है।
-
तुम्हे एहसास भी है,कि मुझ पर क्या बीती,
तुमको भी इस दर्द का एहसास होना चाहिए।
किसी को वे वजह आजमाते नहीं है,
गर है दर्द का रिश्ता तो ठुकराते नहीं है।
-