दुर्गम से रास्ते पर छोड़ दिया तूमने,
दर्द और आहे क्या सुनाई नहीं दी।
तुम्हारी तस्वीर के सहारे जो बीत रहें थे पल,
उन तस्वीर से भी तूमने आँखे क्यों चुराली।
माना की हम साथ नहीं है, कहने की कोई बात नहीं है,
दर्द के रिश्ते को भी मतलब की पहचान बना दी।
-
सकरात्मक विचार, ऊंचे ख्वाब और साथ में हो
जूनून कुछ पाने की....
उमंगो की सतरंगी पतंग,और डोर को थामे अपने
संग आसमान में उड़ाने की....
पुराने सभी द्वेष, गलत परिवेश सब तज कर चलो
लेते है संकल्प मकर संक्रांति मनाने की....
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें-
छोटी छोटी उपलब्धियों का भी उत्सव मनाते रहें
कौन क्या जाने यही छोटी सी खुशी, बड़ी
उपलब्धि में बदल जाए...
Good morning-
रखना हे शिव अपनी छाया में इस मोह माया से दूर,
कितनी भी विकट परिस्थिति हो पर हो ना अपनों से दूर....-
सच बोलने वाले अक़्सर ही मात खा जाते है,
लेकिन जब सच दहाड़ता है तो अच्छे -अच्छे लोगों
की बोलती बंद हो जाती है....
Good morning
-
निगाहों से हर बात बयां हो जाए,
गर निगाहेंबान हम पर मेहरबा हो जाए।
बड़ी मुद्द्त से वीरान पड़ी हैं निगाहों की बस्ती,
काश,कोई इन निगाहों से दिल में उतर जाए।-
जीवनपर्यन्त चलने वाले संघर्ष से निबटने का बस एक ही तरीका है,संघर्ष को अपना साथी बना ले अब देखे वो कैसे आपके इशारों पर नाचती है......
Good morning
-
आप ख़ुद को परखे, यदि सौ बार दिल टूटने के बावजूद भी आपको रत्तीभर फ़र्क नहीं पड़ता तो समझ जाए कि आप ईश्वर का एक नायाब तोहफा है.....
Good morning-
ये सत्य है की बीते हुए दिन वापस नहीं आ सकते,
परन्तु बीते दिनों से मिले सबक आने वाले दिन में
वखूबी से आजमा सकते है.....
सुप्रभात-
नव वर्ष,नव छंद, नई उमंग, नई तरंग लिए आए,
कई स्वप्न जो अधूरे है, उसे पूर्ण किये जाए,
गिले -शिकवे सब भूल कर सभी प्रेम को अपनाए,
नित नई जागृति,प्रगतिपथ पर अग्रसर होते जाए,
अपने व्यक्तित्व को सुन्दर और शालीन बनाए...
नव वर्ष मंगलमय हो......-