एक बार श्रीमद् भगवद् गीता पढ़के तो देखो यह आपका सारा जीवन बदल देगी...
-
we wish you a happy krishna conscious birthday dear" himanshu "
May lord krishna shower you with his merciful blessing...-
यदि कोई भगवद् गीता के उपदेशो का पालन करें तो
वह जीवन के दुखों तथा चिन्ताअों से मुक्त हो सकता है
वह इस जीवन में सारे भय से मुक्त हो जाएगा और उसका अगला जीवन आध्यात्मिक होगा |
"यदि कोई भगवद् गीता को निष्ठा तथा गंभीरता के साथ पढता है तो भगवान की कृपा से उसके सारे पूर्व दुषकर्मों के फलों का उस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता"|-
"मनुष्य को भगवान तथा उनके द्वारा शक्तिप्रद्त सेवको के उपदेशो का मात्र पालन करना चाहिए अनुकरण नही.....
जो भगवान की रासलीला या प्रेमनृत्य का अनुकरण करना चाहते हैं किंतु ये भूल जाते है कि वे गोवर्धन पर्वत को धारण नही कर सकते, न ही बिना योग्यता के किसी को उनका स्थान ग्रहण करने का प्रयत्न करना चाहिए |-
"भगवान किसी व्यक्ति को अपनी इच्छा से क्षमा कर
सकते है किन्तु यदि कोई उनके भक्तो को हानि पहुंचाता है तो वे उसे क्षमा नही करते|"-
"कृष्ण की शरण ग्रहण करने वाले को किसी प्रकार का भय नही रह जाता चाहे वह कितनी ही विपत्ति में
क्यों ना हो|"-
"यद्पि मैं अजन्मा तथा अविनाशी हूँ और यद्पि मैं समस्त जीवो का स्वामी हुं तो भी प्रत्येक युग में मैं आदि दिव्य रूप मैं प्रगट होता हुं "|
-
"भक्तो का उद्घार करने दुष्टों का विनाश करने तथा धर्म की फिर से स्थापना करने के लिये मैं हर युग में
प्रगट होता हुँ"|-
इस जगत मे जो कुछ भी भौतिक तथा अध्त्यात्मिक है उसकी उत्पत्ति तथा प्रलय मुझे ही जानो मै समस्त कारणो का कारण हु |
-
When we wish good for others
Good things come back to us...
When we help others then the divine also gets ready to me that it will have to help me......
Hare kriahna....-