पृथ्वी में जीवन का,
यही तो आधार है...
पेड़ पौधे फूल पत्तियां,
इनसे ही प्रकृति की शान है!!-
From Chhattisgarh
Learner
Believe only positive words
Optimistic
Like to serve oth... read more
अकेले चलने का साहस रखो
चाहे सारी दुनियां खिलाफ़ क्यू ना हो,
अगर आपको अपना फैसला सही लग रहा है
तो उसे किसी के लिए मत बदलो ...।।-
कोई समझ रहा है
कोई समझा रहा है...
जिंदगी है ना,
कोई दुश्मन बना बैठा है
और कोई दोस्ती निभा रहा है..।-
इस दुनियां जहान में,
शायद ही ऐसा कोई बना होगा....
किसी से मोहब्बत नहीं करूंगा सोच कर
किसी के मोहब्बत में नहीं पड़ा होगा...।-
वो ग़ज़ल के शौकीन
और हम कविता सुनते रह गए,
वो उर्दू में दिल की बात कह गए
हम श्रृंगार रस में तुक मिलते रह गए!!-
कुछ ख्वाब, ख्वाब ही रहे तो अच्छा हैं
हर ख्वाब पूरे होने लगे तो कयामत आ जायेगा...!!-
खुद की अहमियत समझाते रह गए
बस दूसरो से रेस लगाते रह गए..
वक्त बिना पंख के उड़ गया,
और हम किस्मत आजमाते रह गए..!!-
उठ उठ कर किसी का इंतज़ार करके देखना
तुम भी कभी किसी से प्यार करके देखना,
गर कभी आज़माना पड़े अपनी मोहब्बत
बस तुम गलतियां दो चार करके देखना...!!-
अपने हिस्से की किस्मत
अपने हाथों से ही गढ़ लेंगे ,
धीरे-धीरे ही सही मगर
थोड़ा बहुत हम भी पढ़ लेंगे..!!-