Man ki khamoshi aakar padh le koi
Chahre se hal -e-dil samjh le koi .....-
I Love my family ❤️❤️❤️
Miss you papa😢😢
कुछ सुना-सुना सा तो है उसके बिन
पर क्या करें बिन कुछ कहे ही काट
लेते हैं रात और दिन, बस उसके बिन ...!!-
कुछ सुना-सुना सा तो है उसके बिन
पर क्या करें बिन कुछ कहे ही काट
लेते हैं रात और दिन, बस उसके बिन ...!!-
खंडहर हुई यादें , गुमनाम हुए प्यार के वो पल
बंजर हुई दिल की बगिया, महकती थी जो कल
यादों के ताजमहल अब भी संजोए बैठे हैं
पोंछेंगे आँखो से आंसू जो अब भी भिगोए बैठे हैं
खिलेगी फिर से मोहब्बत की एक कली अब भी आस है
होगा फिर से अपना मिलन मन में पूरा विश्वास है
जब तक है यादों का साया, हर रात सनम तेरा ख्वाब है
जब तक है उम्मीदे प्यार, मोहब्बत, इश्क, तब तक चल रही मेरी सांस है ।-
झुकी पलकों में न जाने कितने ख्वाब दफनाए हैं
गैरों से क्या शिकायत करें जब अपनों से ही सताए हैं।
-
सुना था किस्मत नाम की चीज होती है
हां मैने उसे महसूस भी किया
पर वह री किस्मत
ठोकर भी क्या खूब दिया।-
मोहब्बत का वास्ता देकर
तन्हाइयां दे गए
शिकायत क्या करें जो
दोबारा मिलकर भी जुदा हो गए।-
अपनो से होते हैं शिकवे शिकायत
गैरों से क्या खफा होना
हो जाए बेपनाह मोहब्बत जिससे
लाजमी है उसका बेवफा होना ।-
अहसास की बात क्या कहें
होती है अहसास में इश्क
से मुलाकात ये कैसे कहें
जब तक अहसास है, है
उन का साथ सच कहें
न हो गर उनका अहसास
शायद हम न रहें।
-