Neelam gangwar💕   (💓gangwar$💓)
116 Followers · 22 Following

read more
Joined 24 June 2018


read more
Joined 24 June 2018
2 MAY 2019 AT 14:10

आखिर क्यों है
इतना भेद भाव एक बेटा और बेटी में ?

-


2 MAY 2019 AT 13:57

""______💛 नजर को तुम भी बचाना लड़खड़ाने से
बदन पर हम भी पूरा लिबास रखेंगे

-


2 MAY 2019 AT 7:53

""💛______
मेरी साड़ी की
इस उलझन को
तुम्हारे हाथो से
सुलझने की ख्वाहिश है
""________💛

-


1 MAY 2019 AT 22:38

""💓--------
बजाई जब मेंरे कान्हा ने मुरली
राधा फिर से थिरक उठी
फूल खिले उपबन महेके
पंछी सारे चहेक उठे
🐦🐦🐦

-


1 MAY 2019 AT 20:22

""----------❤
एक तुझे पाने की चाहत में
ना जाने कितने काम अधूरे रह गए
लेकिन जब तू मिला तो ऐसा लगा
जैसे हम अधूरे होकर भी पूरे हो गए
-----------""❤

-


1 MAY 2019 AT 7:54

""💛------------
जो तार से निकली है
वो धुन सबने सुनी है
जो साज पे गुजरी है
वो किस दिल को खबर है
----------""💛

-


30 APR 2019 AT 16:29

I can't remember last time
I had a soda.
It tastes like acid to me now.

-


30 APR 2019 AT 16:21

""💓--------💑
कभी प्यार होता है कभी टकरार होती हैं
कभी रूठना होता है तो कभी मनाना होता है
ये दिलो के रिश्ते हैं साहब
ऐसा तो होता रहता है
""-----------💛

-


29 APR 2019 AT 9:03

""💕-----------👭
वो साफ है
उसे मैला ना कर
किसी की बेटी हैं साहब
खेला ना कर
""----------🙇

-


29 APR 2019 AT 8:34

""------------💞
खुद से झूट मत बोलो
दिल सब जनता है
सब वक़्त का खेल है
वक़्त सबको आजमाता है
""----------🍂

-


Fetching Neelam gangwar💕 Quotes