School ka vo din aaj bhi yaad aata hai mujhe.
Saroj sir ki daat, Suresh sir ke taane aaj bhi hassate hai mujhe.
Vo neha ke gaane, vo Anjali ki baate.
Vo tiwari sir ka samjhana, vo Panday sir ka padana.
Vo Narsingh sir ke chutkulle, vo class ke halle aaj bhi yaad aate hai mujhe.
Vo satyam ka competition, vo Pooja ka tension.
Vo meri nadaniya, vo Aarti ki shetaniya.
Vo neha ka compliment, vo Abhishek ka suspense aaj bhi yaad aate hai mujhe.
Vo Alok ka school n aana, Vo class me n padne ka hamara bahana bnana.
Vo dosti ke kuch rang, vo mohabbat ke kuch jang.
Vo toppers ki list, vo kabhi n samjh aane wali physics aaj bhi yaad aate hai mujhe.
Vo manisha ka chidana, vo dosto ko rutna manana.
Vo lunch ka khana, vo ladko ko gaali sunana.
Vo Abhishek ki birthday party, vo love story ki chemistry aaj bhi yaad aate hai mujhe.
Vo school ka last din aa hi gya, hum sabko juda kar hi gya.
Kuch apno ke saath chutt rahe the, kuch dosto ke mahfil tut rahe the.
Sabke dilo me ek ummid thi ki ek din sab jarur milenge, jab sab apne sapno ko pura kar apne gaw ko lautenge ye sab baate aaj bhi yaad aati hai mujhe
-
जब यादें दस्तक देती है तेरी, मेरी आँखे भी नम हो जाती है|
तु समझ न सका मेरी इस मोहब्बत को बस यही बात मुझे रुलाती है😔😔-
हमने ताउम्र एक- दूसरे का साथ निभाना है
चाहे मर भी जाए हम इस इश्क़ को निभाते- निभाते
लेकिन मरने के बाद भी हमें इस दूनिया में एक मिसाल बनाना है-
यहाँ पर तो तुम ही नहीं है
मुझे वो मंजिल चाहिए ही नहीं
जिसमें तु मेरे साथ ही नहीं है-
तू वैसा ही है जैसा मैं चाहती हूँ
बस मुझे वैसा बना दे जैसा तू चाहता है-
तुम आकर देख लो
मेरी आँखों में तेरा ही इन्तजार है
मेरा दिल भी तुम्हारें लिए
उतना ही बेताब है
मेरा प्यार तुम्हारे लिए सच्चा है
इसका यकीन मैं तुम्हें दिला चुकीं हूँ
फिर भी तुम्हारें मन के
उलझनों को सुलझा न सकी हूँ
तुम आकर देख लो एक दफा
तुम्हें पाने की जिद्द में
सारी हदों को पार करती जा रही हूँ
तुमसे अपनी मोहब्बत का
इजहार करती जा रही हूँ😘😘-
मानों मेरे अलावा उस जगह सब कुछ अदृश्य सा हो गया था
हमारी नजरो के मिलते ही हम एक दूसरे में ऐसे खो गये थे
जैसे जमाने के डर को भूल ही गये थे
-
तुम जो मिलने आना
तोफे में मुझे कुछ और नहीं
उम्र भर साथ निभाने के वादे दे जाना
-
कही दिन तो कही रात है
ऐसे ही नहीं मिलती किसी को मंजिल
यहाँ तो हर वक़्त जंग का मैदान है-
तुम वो एहसास हो,
जिसे मैं महसूस करना चाहती हूँ|
तुम वो ख्वाब हो,
जिसे मैं हकीकत में बदलना चाहती हूँ|
तुम वो प्यार हो,
जिसे मैं ताउम्र अपने दिल में बसाना चाहती हूँ|
तुम वो शख्स हो,
जिससे दूर हो कर मैं इस दुनिया को ही अलविदा कहना चाहती हूँ|
😘😘😍😍-