बूंद बूंद पर टिकी रहती है आस
जीवन में रख नर प्रभु पर विश्वास।।-
जो भी देगा ,,वही खुदा देगा,,,,,
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
जो भी लिखा है... read more
तेरे मेरे दिल का,,तय था एक दिन मिलना
जैसे बहार आने पर तय है फूल का खिलना,,,
(,गाना)-
जीवन में सब अपनी ग़रज़ से नहीं मिलतेहैं
कुछ लोग आपको बदलने के लिए आते हैं,
उसे ईश्वर खींचकर आपके जिंदगी में लाकर खड़ा कर देते,,
जाहिर है,ईश्वर की कुछ तो योजना होती है,
आपके आत्म उत्थान हेतु,,,,।-
उससे दूर होने के बाद,,
स्मृति से उसके उतर जाने के बाद
दशको बीत जाने के बाद
सफर के दौरान,उसके शहर से गुजरते हुए
अचानक,शहर का नाम लिखा पढ़ी,,,
और यकायक वो स्मृति में बिजली सा कौंधा
मन सहम गया,ये मुझे क्या हुआ
और सबसे खूबसूरत हकीकत बन
वो चार साल बाद, जिंदगी में दस्तक देता है
जीवन की नींव हिला जाता है,सचमें
किस्मत में जो लिखा है,होकर रहता है।।
(🤣❤️योर क्योट पर मेरे होने का श्रेय उसी को जाता है❤️🤣)-
क्या कहूं,,
तुम शब्दों में नहीं समा सकते हो
तुमको बस महसूस कर पाती हूं,
दिन रात,,,लगातार,,,-
मेरी विनती सुनो सांवरे रामजी,
वरना जाके कचहरी अपील करूंगी
हार जाओगे अपना मुकदमा प्रभु,
मैं तो हनुमान जी को वकील करुंगी,,,।।
(भजन)-
श,,श,,श,,चुप
दूसरों की कमियां नहीं देखते
कहीं भी हरगिज नहीं बोलते
हर किसी से ढिंढोरा नहीं पीटते।।-