Neel Kamal   (नील कमल*प्रणय*)
866 Followers · 369 Following

read more
Joined 16 October 2020


read more
Joined 16 October 2020
3 HOURS AGO

जबतक हमारे भीतर बैलेंस नहीं आता
भावनात्मक और प्रयोगात्मक रुप से
तब तक हम भटकते ही रहते हैं बाहर
किसी न किसी तलाश में ,,,,,

-


3 HOURS AGO

कभी-कभी
कुछ भी
नहीं करने का
दिल करता है।।

-


3 HOURS AGO

हम जब सिमट के आपकी बांहों में आ गये,,,,
लाखों हसीं ख्वाब निगाहों में आ गये,,,

-


3 HOURS AGO

नींद से ज्यादा निर्दोष कुछ भी नहीं होता
सब वास्तविक होता,कुछ भी बनाबटीपन नहीं झलकता।।

-


3 HOURS AGO

जहर हो या,एक कठोर आवरण(कवच)
लाज़िमी हो जाता इस संगदिल ,, इंसान को सीढी बनाकर इस्तेमाल करने वाली दुनिया में।।

-


YESTERDAY AT 14:06

बहुत जिद की,,,रोकने की
कसकर भींचा , मुट्ठी में
जोर से लगाया सीने से
जुदाई सोचकर भी आंसू निकले
फिर भी जो ना पिघले,,,
मत रोको उसे
मार्ग में बाधा न बनो उसके
वो तुम्हारा होगा तो लौट आएगा
और गर तुम्हारा नहीं तो फिर
अपनी बेबकूफ़ी के लिए
हंस दो एक बार दिल खोलकर
बह जाने दो सारी आशाएं
झूठी कसमे़ं,,खोखले वादे
क्योंकि चाहा सिर्फ तुमने था
जानेवाले ने तो तुझे
अपनी दोस्ती के लायक भी नहीं
समझा था शायद कभी,,,

-


YESTERDAY AT 13:56

बहुत मुश्किल से मिलते हैं,ये लम्हें सुकून के
खुद में खो जाती फिर ,सारी दुनिया भूल के।।

-


YESTERDAY AT 13:45

बड़े खास होते वो,
बडीं खास होती उनकी यादें,
जिनसे मिलकर आप
ब्लैक एंड व्हाइट हो जाते हैं
अतीत,,,में खो जाते हैं, ।।

-


26 APR AT 12:45

बाट निहारु घनश्याम
नैना नीर भरे,,,,,,
कब आओगे मोरे गांव
नैना नीर भरे,,,,,

-


26 APR AT 12:40

दर्द जब काग़ज पर उतरता है,सच मानो दवा बन जाता है।।

-


Fetching Neel Kamal Quotes