भींगी रातों में बारिश की बूंदे चमक उठती है
ख्यालों में जैसे कोई अचानक से कौंध जाता है।
एक तपन बुझा रही प्यासी धरती की,
दूजा मन की शांति भंग कर रहा है।
सचमुच,शहर का मौसम बदल रहा है
या दिल को खूबसूरत भरम हो रहा है।।-
जो भी देगा ,,वही खुदा देगा,,,,,
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
जो भी लिखा है... read more
बारिश की बूंदों की खनखनाहट
सिर्फ़ गरम चाय,और पकौड़े की ही तलब नहीं
जगाती
,बीती बातों की सरगम भी छेड़ जाती है।।-
कास के जंगल
घने लंबे सघन
खिले धवल धवल
देते आमंत्रण पावन
निगाहे नहीं हटती
कोमल, मनभावन।।
-
अपनों से हारने की अज़ब बेबसी है
मुस्कुराने को दिल नहीं करता ,आंखें छलका सकते नहीं ।।
-
Love it. my favourite
कच्चा नारियल खाने का मजा ही कुछ और है,
बताशे के साथ इसका स्वाद और बढ़ जाता है।
,🤗🤗😊🤗🤗-
कुछ बातें,
कुछ किस्से,
कुछ गाने
तेरी याद दिला जाती
क्या तुम्हें भी
कभी मैं याद आती ।।-
माफ़ करना सहज हो जाता,जब हम सबके आचरण को अपने जन्म जन्म के बकाया कर्म का परिणाम समझ लेते हैं,।।
-
फोन पर पूरीकी पूरी दुनिया बस जाती है
दूर रहकर दो दिल की धड़कन मिल जाती है,
सब कुछ बांट लेते,हर एहसास जीवन पातीहै
पर दिल का दर्द,मिलन की तड़प बया नहीं हो पाती है।।-
ये मौन समर्पण किसका
ये मूक आराधना किसकी
किसी के वास्ते किसी ने रख छोड़ा
मुहब्बत की निशानी, दीवानी
ये सुर्ख़ गुलाब़ किसका?-