सूरज सफेद है आज
सफेद बादल थे कल
पीला था सूरज कल
गिला बादल आज
सांझ सफेद चांद
काले बादल
काली रात
-
Needle
(Needle)
79 Followers · 15 Following
Joined 7 December 2017
19 JUL 2024 AT 9:07
5 MAY 2024 AT 1:26
बड़ा ही खुश रहता हु आजकल,
गुल सा गया हूं खुद में कुछ इस कदर
भूल सा गया हूं क्या आज क्या कल-
5 MAY 2024 AT 1:02
मान लो तुम यकीन,
की मान लो यकीन,
दिल ने ये जो फरमाया है,
न मानने की न करना भूल,
फिर कहना मत ये की दिल भी पराया है-
5 MAY 2024 AT 0:59
तारा टूटना चाहा, फैसला ले चुका था वो
की तारा टूटना चाहा, फैसला ले चुका था वो
की गलती चांद की थी रोकना पाया वो,
-
5 MAY 2024 AT 0:11
तू मेरी थी ही नहीं कभी,
खुश हु में की अब तक किरदार अच्छा निभाया है,
हां है गलती मेरी,
आशा थी लेकिन तूने साथ नही उसे गिनाया है,-
14 SEP 2021 AT 9:07
एक दरिया है
साहिलों से
कभी चैन
कभी बेचैनी का जरिया है
एक वजह है
सफर की
कभी छाँव
कभी धूप का बसेरा है
-
20 AUG 2021 AT 22:07
रुखी पडी रूह मेरी,
भीगना चाहती है
अजीब रूह है मेरी,
तेरी रूह से मिलना चाहती है
-