ɴᴏʙɪᴛᴀ 👽   (Ns18v)
190 Followers · 2 Following

कृपया लिखें हुऐ शब्दों को शायरी ना समझें "धन्यवाद🙃👽
Joined 27 May 2021


कृपया लिखें हुऐ शब्दों को शायरी ना समझें "धन्यवाद🙃👽
Joined 27 May 2021
19 AUG 2022 AT 12:51

उजाले वाली दुनिया ,
अलग दिखती है अंधेरे में ... !!

-


8 AUG 2022 AT 0:48

मुझे प्रेम हुआ ।
मैंने एक कविता लिखी ,
और दिल की बात छुपा ली ।

कमबख्त ,
प्रेम कोई और ले गया ,
कविता किसी और ने चुरा ली....✍︎✈︎

-


6 AUG 2022 AT 23:53

मत समजो ,
लेकिन गलत मत समजो:(.....✍︎

-


1 AUG 2022 AT 1:13

हँसते - हँसते

दर्द होगा सह लूँगा हँसते - हँसते
कुछ न कुछ तो कह लूँगा हँसते - हँसते

छोड़कर तुम जाओगे , जाओ - जाओ
बिन तुम्हारे रह लूँगा हँसते - हँसते

याद आई कल मुझको अगर तुम्हारी
आँख भर कर बह लूँगा हँसते - हँसते

इश्क़ करके तुम मुझसे दूर जाना
कतरा - कतरा ढह लूँगा हँसते - हँसते -

-


1 AUG 2022 AT 0:39

कभी कभी Life में
ऐसी Situation भी आती है ,
कोई बात करे तो ठीक
न करे तो भी ठीक ☺︎︎.....✍︎✈︎

-


24 JUL 2022 AT 16:42

आज परछाई से पूछ ही लिया ,
क्यों चलती हो ... मेरे साथ ... !!
उसने भी हंसके कहा ,
और कौन है ... तेरे साथ ...

-


24 JUL 2022 AT 16:31

सोचता बहुत हूं मैं ,
क्योंकि मैं सबकुछ
Notice करता हूं

-


18 JUL 2022 AT 1:40

दिन तो ढल गया रात
गुजरने की आस मे ,
सुरज नदी मे डुब गया
हम गिलास मे .....

-


15 JUL 2022 AT 21:55

सोचता बहुत हूं मैं ,
क्योंकि मैं सबकुछ notice करता हूं...✍︎✈︎

-


14 JUL 2022 AT 18:49

I am scared of attachments ,
because I believe ,
every attachment that
I have will finally break
my heart or leave me

-


Fetching ɴᴏʙɪᴛᴀ 👽 Quotes