जिस किसी भी इंसान को किसी के दर्द का एहसास है
वो इंसान अल्लाह ताला को बहुत ज़्यादा पसंद है-
ये दुनियां तो फ़ानी है
ये हक़ीक़त हक़ और सच है
कोई देखें ना देखे
वो सबका मालिक है
वो सब कुछ देख रहा है
वो हर दिल के हाल से वाकिफ है
तुम्हारी जुबां पर और दिल में क्या है
वो हर हाले दर्फियाद से फ़ाकिफ है
-
तुम मतलबी रिश्ते नाते से
ज़रा पहरेज रखा करो
फ़िर देखना धीरे धीरे
सब सही होगा और
वो कहते है ना
एक न एक दिन
तोड़ देता है
झूठ के पहाड़ को
एक राई सा सच
-
अल्लाह ने हर एक रिश्ते के
एक दूसरे के लिए हुकूक बनाएं है
मगर ये हुक़ूक़ ईमान से कोई
ख़ास लोग मुकम्मल करते है
अल्लाह गुमराह हुए लोगों को
नेक हिदायतों से नवाजें
-
उन बेतुकी बातों को
और उन दो चेहरे वालों को
जिनकी कोई एहमियत नहीं
ऐसे लोग अल्लाह के नज़दीक
ना पसंद लोगो में से होते है-
जब मालूम हुआ
साजिशों में कोई मेरा
अपना ही शामिल हुआ
तब लफ्ज़ गुम हो गए मेरे-
तुम अपने रब से रूबरू होना सीखो
तुम अपने रब पे तवाकुल करना सीखो
हक़ीक़त का सामना करना सीखो-
या अल्लाह हमको बचा ले
दुनियां और आखरत कि रुसवाइयों से
या अल्लाह हमको बचा ले
गुमराहियों से मुनाफिकों कि चालबाजियों से
या अल्लाह हमको बचा ले
अल्लाह काफ़ी अल्लाह माफ़ी
-
तुम कामयाबी कि तरफ़ आ जाओ
तुम नफ़रत का ज़हर मत फैलाओ
तुम नुकसान उठाने वालों में मत बनो
तुम कामयाबी कि तरफ़ आ जाओ
-