एक चंचल, चुलबुली, बातूनी लड़की ने,
खुद को कितना समझाया होगा।।
तब जा कर चुप्पी को अपनाया होगा,,-
मेरे जीवन का आधार,मेरा पहला प्यार, मेरे भोले सरकार🥰🥰
यूं ही नहीं लटकता कोई पंखे से,
न जाने कितने लोगों की साजिशें होती है फंदे को बनाने में!!-
इंसान को एक बार सबर आ जाए न,
तो पसंदीदा चीज़ भी ख़ाक लगने लगती है।।
-
हमारे बुरे समय में मुंह मोड़ने वाले,
अपनी जरूरत में तलवे चाट रहें हैं।।
और जो हंसते थे मेरे हालात पर,,
आज मुझसे अपना दुख बांट रहें हैं।।
-
उनको पसंद है की मैं उनकी पसंद की चीज़े पसंद करूं।।
तो अब मैं अपनी पसंद को भूल कर उनकी पसंद को पसंद करती हूं।।-
नफरत भारी पड़ती है मोहब्बत पर,,
ऐसा नहीं है की प्यार और परवाह नहीं होता,,
दोनो है मगर दिल के किसी कोने में नफरत पनप रही है किसी और के लिए,,
जिससे नुकसान होता है हमारी मोहब्बत का,,
कोशिश होती है की मोहब्बत जीते बहुत कोशिश होती है,,
मगर हार जाता है इंसान मोहब्बत और नफरत की जंग में,,
और दम तोड़ता है रिश्ता या इंसान अचानक नही धीरे धीरे।।-
छोटी सी उम्र में मैंने एक बात सीख ली,,
जिंदगी में कोई प्लानिंग मत करो,बस जियो हर दिन को,हर पल को,खुल के जियो क्योंकि होना वो नहीं है जो आपने सोचा है होना वो है जो महादेव ने सोचा है।।-
तुझे खो दिया या पाया है मैंने,,
खुश हूं दुनियां को बताया है मैंने।।
मगर तेरी याद हर पल रुलाती हैं,,
एक पल के लिए जो तेरी सूरत देखी थी उसे जिंदगी भर के लिए आंखों में बसाया है मैंने।।-
अजीब दुनियां है,
यहां कोई कुछ ना कर के भी महान है,,
कोई सब कुछ कर के बदनाम है।।-
राज सबके पता है हमको,मगर हम खोलना नही चाहते,,
जवाब हर बात का होता है,मगर हम बोलना नही चाहते।।-