तुमने जो रास्ते चुने हैं
वो लंबे हो सकते हैं
उन रास्तों की मंजिल शायद पता न हो
क्योंकि उन पर कोई नही चला
मगर यकीन करो
तुम अब भी सही हो
जिंदगी सिर्फ सही फैसलों और ज्ञात परिणामों का नाम नहीं हैं
जिंदगी नाम हैं,अज्ञात रास्तों पर अपनी जिंदादिली और हौसलों की खुशबू छोड़ कर जाने का
रुको, अभी वापस मत लौटना...-
कुछ बनने की चाह में कोशिशें बेहिसाब लिखती हूं।🤞
... read more
दर्द जब हद से ज़्यादा बढ़ जाता है तो वह आंसुओं से नहीं मुस्कुराहटों से बयां होता है
-
जिंदगी की उलझनों में कभी कभी हम इतना उलझ जाते हैं,
कि हम यही भूल जाते कितना कुछ खो कर यहां तक आए हैं
आगे भी कुछ मिला या ना मिला तो क्या मलाल अफसोस तो नहीं रहेगा कि हमने कोशिश भी ना की,
इसीलिए जिंदगी में निरंतर आगे बढ़ते रहो एक न एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी ....-
जिंदगी की उस रेस में भाग रह हैं,
जहां रोज कोई न कोई अपना पीछे छूट रहा है, किसी न किसी से रिश्ता टूट रहा हैं...
पर हम भी क्या करें हर रोज खुद से खुद की जंग हैं हर रोज कल से बेहतर करने की कोशिश है...
बिता लो यारो ये कुछ वक्त खुद के स्वार्थ में फिर तो इन संघर्षों की बातें और जशन की महफिले हैं...-
वक्त की सबसे खास बात पता क्या होती हैं...
वो आपको बदलता रहता है,
वो आपके अन्दर हिम्मत डालता रहता हैं,
वो आपको बनाता रहता हैं वो इंसान जो आप बनना चाहते हो...
लेकिन आपको ये तब तक पता नहीं चलता
कि आप बदल गए हो
जब तक आपका सबसे बड़ा डर आपके सामने सच हो जाता हैं
And than you see
ये तो magic हो गया यार 😇-
याद तुम तब करते हो
जब करने को न हो कुछ भी
कहते हो इश्क़ करते हो
मतलब कुछ भी...-
अब किसी चीज का डर नही हैं
जिसे जिसे खोने का डर था
उसे उसे तो खो चुका हूं....-
क्यूं अब खुद पर ही हंसता हैं,
क्यूं किया करता है नादान दिल भरोसा
पता है एक न एक दिन टूटेगा फिर भी एक ही गलती दोहराया करता हैं
क्यूं किसी से उम्मीदें लगाया करता हैं
यहां लोग चंद दिनों की खुशी देकर जिंदगी भर का गम दे जाया करते हैं
तन्हाई के राह में फिर अकेला छोड़ जाया करते हैं
-
टूटे हुए का फिर से टूट जाना
ना चाहते हुए भी आंशु बहाना
लोगो का होकर भी ना होना
अपनी नजरो के सामने से गुजरते लम्हों को महसूस करना
बड़ा हो दुखद समय होता है इसे काटना
-
बहुत कुछ है कहने को कोई सुनने वाला नहीं है,
अब टूटने से भी डर नहीं लगता थोड़ी पहली दफा है,
फिर से ये राते लौट आएगी ये ना सोचा था,
फिर से आशू बहेगे ये ना सोचा था,
फिर से उसी मुकाम पर आ खड़ी हो जाउंगी ये ना सोचा था,
फिर से हमदर्द दर्द दे जायेगे ये ना सोचा था,
अरे भाई कोई हमे भी बताये किस को अपना मान कर जिये यहां तो हर कोइ बेगाना निकलता हैं.....-