होगा चाँद तेरा एक हज़ारों मे कहीं,
महताब् मेरे की मिसाल् करोड़ों में नहीं...-
Nayanika Sharma
(©mittha💕)
875 Followers · 25 Following
____________________________________
On a break
Will be back soon on yq❤❤😘😘
Busy right now.... read more
On a break
Will be back soon on yq❤❤😘😘
Busy right now.... read more
Joined 27 October 2017
18 OCT 2019 AT 21:37
15 DEC 2018 AT 0:53
मेरे लफ़्ज़ों में हो
या मेरे ख़यालों में तुम हो
है ये सवाल मेरा,
की मेरे सारे सवालों में तुम हो।।।-
15 DEC 2018 AT 0:50
मोम सी पिघलती ज़िंदगी में तुम चिराग बन रहे हो,
खुद बन उजाला आसमाँ का
हमे ज़मीं की राख कर रहे हो।।।-
15 DEC 2018 AT 0:43
सब कहते हैं की इश्क़ ज़रा सोच समझ कर करते
अब दिल ही सोचने लग जाए तो माज़रा क्या हो??-
15 DEC 2018 AT 0:42
ये मज़हब के तरीके मुझे समझ नहीं आते
मैं ख़ुदा की इबादत तेरे नाम से शुरू करती हूं।।।-
15 DEC 2018 AT 0:36
यूँ तो और भी हैं बातें करने को
तेरी बातों में बात कुछ और है लेकिन।।।-
1 NOV 2018 AT 0:45
हकीकत ये है वो चाँद हमेशा आसमां का रहा
सच ये भी है की उसे धरती से ज़्यादा किसी ने चाहा नही-
1 NOV 2018 AT 0:40
न कभी बदले ये लम्हा,
ना कभी बदले ये ख़्वाहिश हमारी
हम दोनो ऐसे ही एक दूसरे के रहें
जैसे तुम जिंदगी मेरी
और मैं चाहत तुम्हारी-