तो में थोड़ी सी ज़िन्दगी जिलू
जमाना मुझे जीने नहीं देगा अकेले
तेरा साथ होगा तो कट जाएंगी ज़िन्दगी
तू जो नहीं तो कुछ भी नहीं है
तेरा साथ चाहिए तू चाहिए
-
इंसान का कोई बायोडेटा नहीं होता,
आता है और फिर चला जाता हैं।।
तो में थोड़ी सी ज़िन्दगी जिलू
जमाना मुझे जीने नहीं देगा अकेले
तेरा साथ होगा तो कट जाएंगी ज़िन्दगी
तू जो नहीं तो कुछ भी नहीं है
तेरा साथ चाहिए तू चाहिए
-
आता है और जाता है
बस तू नहीं आती है
दिल की बात बतानी है
तू आजा एक बार प्रिये
हर रात साथ रहेंगे-
एकलता
इंसान के बीच भी अकेलापन मन में रहता है
मेरा ओर उसका रिश्ता चांद ओर चांदनी जैसा है
मेरे बिना उसे अच्छा नहीं लगता ओर उसके बिना मुझे
लगता है वो कुछ कहना चाहती है
में तो तेरे मरने तक साथ निभाउगा
दूसरा कोई निभाए या नहीं निभाए-
मेरे दिल में चले आना मेरा दिल सुकुस से धड़कता है
ना इशने इश्क किया ना कभी उदास हुआ
बस खुशी से धीमे धीमे धड़कता है-