Navya Nayan   (नव्य नयन)
9 Followers · 6 Following

Joined 26 June 2020


Joined 26 June 2020
7 FEB 2022 AT 9:03

वो इक इक बात पे रोने लगा था
समुंदर आबरू खोने लगा था
लगे रहते थे सब दरवाज़े फिर भी
मैं आँखें खोल कर सोने लगा था
चुराता हूँ अब आँखें आइनों से
ख़ुदा का सामना होने लगा था
वो अब आईने धोता फिर रहा है
उसे चेहरे पे शक होने लगा था
मुझे अब देख कर हँसती है दुनिया
मैं सब के सामने रोने लगा था
~राहत इंदौरी

-


26 JAN 2022 AT 22:46

मैं घास हूँ, मैं अपना काम करूँगा
मैं आपके हर किए-धरे पर उग आऊँगा।

- पाश

-


24 NOV 2021 AT 23:23

है ख़बर मुझे इस बात कि

तेरा लौटना अब और भी मुश्किल है
क्योंकि हर राह में पत्थर मैंने ही जोड़े है!

-


4 OCT 2021 AT 7:38

या तेज़ आंधियों पे मुझे इख़्तियार दे।
या वह चराग़ दे , जिसे बुझने का डर न हो।।

#वसीम_बरेलवी

-


22 SEP 2021 AT 7:18

ख़मोशियाँ ही बेहतर है,
अल्फाज़ों से निस्बत रूठ जाया करतें हैं।
वाकिफ हैं हम उस मंजर से भी
जहां सन्नाटों से रब्त टूट जाया करतें हैं॥

-


27 AUG 2021 AT 7:57

कुछ है जो चुभ-सा गया है
और कुछ चुभ-सा रहा है!

-


24 JUL 2021 AT 23:53

मोहब्बत में वफ़ादारी से बचिए
जहाँ तक हो अदाकारी से बचिए

हर इक सूरत भली लगती है कुछ दिन
लहू की शो'बदा-कारी से बचिए

शराफ़त आदमियत दर्द-मंदी
बड़े शहरों में बीमारी से बचिए

ज़रूरी क्या हर इक महफ़िल में बैठें
तकल्लुफ़ की रवा-दारी से बचिए

बिना पैरों के सर चलते नहीं हैं
बुज़ुर्गों की समझदारी से बचिए

~निदा फ़ाज़ली

-


17 JUL 2021 AT 9:31

जब हर्फ़ यहाँ मर जाएगा
जब तेग़ पे लय कट जाएगी
जब शेर सफ़र कर जाएगा
जब क़त्ल हुआ सुर साज़ों का
जब काल पड़ा आवाज़ों का
जब शहर खंडर बन जाएगा
फिर किस पर संग उठाओगे
अपने चेहरे आईनों में
जब देखोगे डर जाओगे

-


17 APR 2021 AT 15:00

Your LIPS...
can always lie.
But your EYES always the truth!

-


17 APR 2021 AT 11:51

गुजर जाएगा, गुजर जाएगा
मुश्किल बहुत है, मगर वक्त ही तो है
गुजर जाएगा, गुजर जाएगा

जिंदा रहने का ये जो जज्बा है
फिर उभर आएगा
गुजर जाएगा, गुजर जाएगा

माना मौत चेहरा बदलकर आई है,
माना मौत चेहरा बदलकर आई है,

माना रात काली है, भयावह है, गहराई है
लोग दरवाजों पे रास्तों पे रूके बैठे हैं,
लोग दरवाजों पे रास्तों रूके बैठे हैं,

कई घबराये हैं सहमें हैं, छिपे बैठे हैं
मगर यकीन रख, मगर यकीन रख
ये बस लम्हा है दो पल में बिखर जाएगा

जिंदा रहने का ये जो जज्बा है, फिर असर लाएगा
मुश्किल बहुत है, मगर वक्त ही तो है
गुजर जाएगा, गुजर जाएगा

-


Fetching Navya Nayan Quotes