Paid Content
-
Memes lover
Follow for follow back
आप हमारे प्रियतम आप ही प्राण प्यारे हैं
जल बिन जैसे मीन कोई तुम बिन वैसे हम आधे हैं
जैसे वासुकी नाग धरा को सर पर अपने साधे है
वैसे ही आप से हम है बाकी सब राधे राधे हैं |-
मै भी इंसान हूँ दर्द मुझे भी होता है.......
जज़्बात मुझमें भी है बस जताता नहीं हूँ
दर्द मुझे भी होता है बस बताता नहीं हूँ
चोट हमने भी खाई है अपनो से मगर
ज़ख्म बहुत गहरे हैं दिखाता नही हूँ
मुस्कान तो बस सलीका है पेश आने का
पर्दे हैं जो उन्हें मै हटाता नही हूँ
क्या करोगे जान कर हाल-ए-दिल मेरा
गैरो को मै ज्यादा कुछ बताता नहीं हूँ
वो कह रहे थे आज याद बहुत आ रही है तुम्हारी
पर क्या करू जाने वालों को वापस बुलाता नहीं हूँ
एक वक़्त पर तूने भी बड़ा सताया है मुझे
पर मैं अब किसी को सताता नहीं हूँ
बेशक तू याद कर ले मुझे
पर मैं अब किसी को याद आता नहीं हूँ-
चांद में आज रोशनी ज्यादा है क्या
किसी का किसी से कुछ वादा है क्या
प्यार भरी नज़रों से ऐसे न देखा करो जालिम
आंखों से ही कत्ल करने का इरादा है क्या।
😍😍-
आज इस होली कुछ ऐसा कर जाए
तुम मुझमें रंग जाओ हम तुझमें रंग जाए।
सतरंगो के इस मस्ती में कुछ ऐसे गुम जाए
तुम मुझमें घुल जाओ हम तुझमें मिल जाए।
रंग-ए-मोहब्बत कुछ इस तरह बिखराए
तुम मुझमें रम जाओ हम तुझमें रम जाए।
भूल कर सब कुछ ऐसे लिपट जाए
तुम मुझमें खो जाओ हम तुझमें खो जाए।
प्रीत हो ऐसी कि एक रीति बन जाए
तुम मीत बन जाओ हम मनमीत बन जाए।
भांग से भी ज्यादा तेरा रंग चढ़ जाए
हो लाखों मगर नीत तेरा ही बन जाए।-
कैसे बताऊं कितने खास हो तुम
इस दिल में छुपा एक जज्बात हो तुम,
एहसासों में खुबसूरत एहसास हो तुम
अरदासो में सबसे प्यारी अरदास हो तुम,
क्या बताऊं कितनी प्यारी हो तुम
एक शब्द में कहूं तो राजकुमारी हो तुम,
Emonations की मल्लिका swtness की दुकान हो तुम
पाना चाहूं जो मंजिल वहीं मुकाम हो तुम ,
तुम बहुत प्यारी हो तुम बहुत हसीन हो
पाया रत्न आप जैसा नीत बड़ा खुशनसीब है।😊
-
Crazy princess 2 me - पता है मैं बचपन में बहुत ताकतवर थी
Me - vo kaise 🤷🏻🙄
Princess - जब मैं रोती थी तो सारा घर सर पे उठा लेती थी 😂😂-
सोचा कि कुछ खास लिखूं
तारो को तेरे सर का ताज लिखूं
चांदनी भी शरमा जाए देख कर जिसे
कोहिनूर की चमक का वो राज लिखूं।
ख़्वाबों में जो देखा वो ख़्वाब लिखूं
मुलाकातों में सबसे हसीन मुलाकात लिखूं
बातों में जो रस घोल दे,
sugarcane वाली वो मिठास लिखूं।
मन में जो भी है वो जज़्बात लिखूं
तुम्हे पढ़ने को मै पूरी किताब लिखूं
सादगी में अलंकृत एक उपन्यास लिखूं
उपहारों में सबसे अनमोल उपहार लिखूं।
गंगा घाट कि वो शाम लिखूं
आंखों से पिया वो जाम लिखूं
तुम्हे सुनाने को वो पैग़ाम लिखूं।
आशिकों के हुए कत्ल वो मुस्कान लिखूं
अपनी कलम से वो अंदाज-ए-तमाम लिखूं।
-