NAVNEET PANDEY   (Silent Shayer)
286 Followers · 7 Following

read more
Joined 2 August 2020


read more
Joined 2 August 2020
21 MAY AT 23:47

लिखे जो राज़ तो बेनकाब हो जाओगे
छोड़ कर मुझे क्या आबाद हो जाओगे
पूछेगा कोई दिल का हाल तुम्हारा जब
बताया जो अफसाना तो बर्बाद हो जाओगे

-


3 MAY AT 11:23

दिखा कर दर्द हौसलों का,
वो जवाब चाहते है !
बेबुनियादी बातों की गवाही दे,
वो हिसाब चाहते है !!

-


29 APR AT 18:36

किसी लम्हे में आज वो दाखिल नहीं है,
मेरे मुकद्दर में शायद वो शामिल नहीं है !
उशशाक़ बने फिरते थे जिसके हम,
वो आज कहती है तू मेरे काबिल नहीं है!!

-


29 APR AT 0:11

खुशी एक पल की ,
गम सदियों का है !
तू अब मेरा नहीं,
ना जाने किसका है !!

-


21 JAN AT 19:37

महफिल जमी है सब जगह हर्षोल्लास है ।
मेरे दिल में बस उसी ही की आस है ।।
उसकी नाराज़गी मुझे उदास कर जाती है ।
वो हमेशा से मेरे लिए बहुत ज्यादा खास है ।।

-


14 JAN AT 18:14

ले चलो मुझे वहां जहां रास्ता ना हो ।
शख्स हो कोई मगर उससे वास्ता ना हो।।

-


14 JAN AT 17:27

जो रोज अपनी शाखाओं पर सोते है ।
वो अक्सर कही मुंह छुपा कर रोते है ।।

-


12 JAN AT 22:27



मेरी मोहब्बत में भी ,कभी किसी का हिस्सा था
आज दूरियां बेशक है , हमारे किरदारों में
कभी हर गली में हमारे प्यार का किस्सा था

-


12 JAN AT 16:13

कसमें, वादे सारी कवायद रह गई बस ।
उसकी मोहब्बत में इनायत रह गई बस ।।
धड़कने कही और धड़कती है अब तो ।
दिल में तो अब वो "शायद" रह गई बस ।।

-


9 SEP 2024 AT 20:47

ना होकर महफूज़, फिर भी मेरे हो चले !
मोहब्बत में वफ़ा ना कर ,फिर तू भले !!
दिल सच्चा है बतायेगा, जरूर एक दफा !
धड़कने बताएंगी इश्क में कितना थे हम जले !!

-


Fetching NAVNEET PANDEY Quotes