Navneesh Tiwari   (Navneesh Tiwari)
33 Followers · 4 Following

लिखता हूँ अपने दिल के अल्फ़ाज़ इस तरह की रूह में बस जाए हर किसी के जिस तरह।
Joined 14 November 2017


लिखता हूँ अपने दिल के अल्फ़ाज़ इस तरह की रूह में बस जाए हर किसी के जिस तरह।
Joined 14 November 2017
28 DEC 2018 AT 0:19

मेरे पापा के सपनो की उड़ान हो ,
मेरी भी एक पहचान हो। 😊

-


4 DEC 2018 AT 22:47

मेरे शब्दों में वो बात थी, दिल के वो बहुत पास थी, यादों में उसकी ही तराश थी, तभी तोह वो इतनी खास थी।

-


10 NOV 2018 AT 0:46

किस्मत वालों को मिलती है
वह मोहोब्बत जिसमे ईश्क़ भी हो,
और प्यार के रंग भी।

-


4 NOV 2018 AT 23:10

ख्वाहिश है
कुछ करने की,
अब ना
रुकने की,
बस उस
मंज़िल को
हासील करने की।

-


12 OCT 2018 AT 20:59

कुछ बात यह पुरानी है, जब में छोटा था तबकी कहानी है, सुबह की वो सवेर थी, दिमाग मे स्कूल जाने की देर थी, टीचर ने कहा था आज की खबर लिख के लाना, अंग्रेजी के पेपर के आने की देर थी, था नही इतना कि अंग्रेजी का पेपर लगा सके, पर फिर भी दूसरे घर के पेपर की वेट थी, अंकल थे पडोस में उनके उठनें की देर थी, उस्से पहले मेरी खबर एक पेज में टेप थी।

-


12 OCT 2018 AT 20:38

अपने हाथों की लकीरों को खुद ही सजाना है, ज़िन्दगी एक संघर्ष है कुछ करके दिखाना है, जो रूकते नही इस सफर में वो मंजिलों को पाना है, अपनी इस अनमोल सी दुनिया में कुछ करके दिखाना है, मौका मीले ना मीले फिर कभी ऐसा मौका न गवाना है, आये हो इस दुनिया में तोह कुछ करके ही जाना है इस ज़िन्दगी में कुछ करके ही दिखाना है।

-


11 OCT 2018 AT 22:30

अक्सर हमे वो चीज़ें ज्यादा अछि लगती हैं जिनका कोई भविष्य नही होता और अक्सर वोही चीजें करना आसान होता है जिनमे कोई दम नही होता।

-


5 OCT 2018 AT 8:31

वो कागज थी मेरी क़िताब की, में कलम था उसकी महोब्बत का ।

-


4 OCT 2018 AT 8:12

The Beauty of Peace and satisfaction is nature, if you attach with the things and people you can't be able to survive in this materialistic world, be free to live your own way that is without attachment & equanimity then you will know the real meaning of living blissful life.

-


3 OCT 2018 AT 23:32

Don't be available for the people all the time, do something that people demand your availability in their life.

-


Fetching Navneesh Tiwari Quotes