कुछ चीजें कभी नहीं बदलती
कुछ लोग कभी नहीं बदलते
पीपल का पेड़ अब भी वहीं है,
जहाँ से तुम रोज गुजरती थी,,
इतने सालों में कुछ डाली टूट गयी है,
लेकिन सावन आ गया है
नयी पत्तियाँ फिर आ रही है
वो स्कूल भी वहीं है,
दिवारों के कुछ रंग बदले,
लेकिन मैं वही हुँ,
तुम वही हो
- नवीन किशोर महतो
16 MAR 2019 AT 10:39