समाज के द्वारा थोपा गया एक मजबूर स्त्री का नाम डायन भी है l
-
Navin Kishor Mahto
(नवीन किशोर महतो)
43 Followers · 24 Following
Mechanical engineering at Xavier Institute of technology
Joined 28 March 2018
20 AUG 2022 AT 20:09
अंश
________________________
मैं नींद में तुमसे मिलता हूँ,
हमारी बातों का हिसाब
डा़यरी रखता है l
मैं कड़वी बातों के
पन्ने फाड़कर
फेंकते जाता हूँ l
इस तरह डाॅयरी का हर पन्ना
दिन में बदल कर
खत्म होते जाता है
उम्र की तरह !!
फिर भी
फाड़े हुए पन्नों के
बचे अंश जैसी
रह जाती है हमारे भीतर
एक कड़वाहट !!
-
23 JUL 2022 AT 22:31
एक लेखक का जीवन
उम्रभर कहानियों के
तिलिस्म में फँसा रहता है !!-
16 JUN 2022 AT 9:18
आप से शुरू हुई,
हर खूबसूरत कहानी का अंत तुम पर खत्म होता है !-
7 JUN 2022 AT 8:35
¶ पेड़ से बड़ा योगी कोई नहीं
हर पेड़ एक ध्यान लीन बुद्ध है ¶-
26 MAY 2022 AT 11:44
कई मेरे अपने लोग थे,
जिनसे मैं मिलना चाहता था
लेकिन वे असमय चले गए !!
पृथ्वी में एक बार फिर
मिलने की संभावना देकर !!
-
12 MAY 2022 AT 9:57
मैंने देखा,
महानगर के सुन्दर झिलमिलाते
रोशनदार बिल्डिंग के सामने
मेरे गाँव का पहाड़ बौना था !!-