Naveen Vishwakarma   (Naveen..)
79 Followers · 7 Following

read more
Joined 27 March 2019


read more
Joined 27 March 2019
19 DEC 2019 AT 22:30

कौन कहता है वक्त मरता नहीं,
हमने सालों को ख़त्म होते देखा है दिसम्बर में!

-


19 DEC 2019 AT 15:20

न उनसे बात होती है न तो उनका नंबर है ये कैसा मेरी जिंदगी का उदास दिसंबर है

-


19 DEC 2019 AT 13:34

फिर से तेरी यादों का मेरे दिल में बवंङर है
वही मौसम, वही सर्दी, वही दिलकश दिसंबर है..

-


18 DEC 2019 AT 22:36

A-समय के पास इतना समय नही की आपको दुबारा समय दे.
B-समय हर समय को बदल देता है बस समय को थोड़ा समय चाहिए.

-A correct B incorrect
-B correct A incorrect
-A incorrect B incorrect
-A correct B correct

-


13 OCT 2019 AT 23:40

अब तेरे बिना जिंदगी गुजारना मुमकिन नही है,
अब और किसी को इस दिल में बसाना आसान नही है,
हम तो तेरे पास कब के चले आये होते सब कुछ छोड़ कर,
लेकिन तूने कभी हमे दिल से पुकारा ही नही है।

-


13 OCT 2019 AT 15:17

वो छूने से ऐसे सरमा गयी जैसे छुईमुई का फूल हो
वो ऐसी खिली हुई थी जैसे सूरजमुखी का फूल हो
वो बारिश में ऐसे भीग रही थी जैसे कमल का फूल हो
वो ऐसे गुनगुना रही थी जैसे नरगिस का फूल हो
उसकी खुशबु ऐसे थी जैसे सदाबहार का फूल हो
सपने में जो आयी वो फूलों से भी कोमल थी
वो लड़की नही कोई और थी
सुधरता ,मदुरता और स्नेह से भरी थी सपने में जो
में जो आई कोई और नही शायद वो नूर की परी थी

-


7 SEP 2019 AT 9:39

ऐ चाँद तुझसे दूरी अब दूर नही रही हमनें कोशिश जरूर की जो अधूरी रही

-


6 SEP 2019 AT 17:07

Dil Ke Bazaar Mein Daulat Dekhi Nahi Jaati,
Pyar Ho Jaye Tho Surat Dekhi Nahi Jaati,
Ek Hi Soorat Par Loota Do Sab Kuch,
Mil Jaye Humsafar Tho Keemat Dekhi Nahi Jaati

-


4 SEP 2019 AT 18:06

आँखों में सपने हैं, 
क़दमों में इरादा है; 
खुद को मंजिल
तक पहुंचाने का 
मेरा मुझसे वादा है!

-


20 AUG 2019 AT 18:22

New one

-


Fetching Naveen Vishwakarma Quotes