आँखें नम नम सी रहती है
खामोशी ओर खामोशी रहती है
कभी साथ साथ रहते थे हम
अब तो तन्हाई तन्हाई रहती है
उसे भुलाने की कोशिश करू कैसे
वो तो मेरे खयालो में रहती है
कहने को तो जुदा है वो मुझसे मगर
कम्बखत मेरे दिल मे रहती है
-
Naveen Rawte
4 Followers · 3 Following
Joined 21 November 2021
25 MAY 2022 AT 23:37
17 MAY 2022 AT 16:32
किसी से मुहब्बत करते हो, करते रहो
जिंदगी जीना है अगर तो रोज़ मरते रहो
ख्वाइशें ख्वाइशें ही रह जाएंगी दोस्त
कुछ बन ना है तो कुछ ना कुछ करते रहो
-
14 MAY 2022 AT 17:55
ख्वाबों के इस सफर में
यू तो मोड़ कई आएंगे
तुम अगर दे दो साथ मिरा
फिर तो हम सवर जाएंगे-
14 MAY 2022 AT 17:29
ये ज़िन्दगी,ज़िन्दगी नही लगती
ये सितम , सितम नही लगते
जब से तुम गयी हो दूर मुझसे
ये मौसम , मौसम नही लगते-
2 APR 2022 AT 18:07
Tamam Najre Dikhti Hai Yu To Roz
Par Uski Aankhen Kahi Dikhai Nhi Deti
Wo Kehti To Hai Ishq Hai Tumse
Par Uski Muhabbat Kabhi Dikhai Nhi Deti
-
16 FEB 2022 AT 9:01
खोया-खोया सा रहता हूं में
तुम भी खोयी-खोयी रहती हो
लफ्जो पे तेरा ज़िक्र हो या ना हो
पर दिल मे सिर्फ तुम्ही रहती हो-
15 FEB 2022 AT 20:10
खूबसूरत हो तुम,मगर दिल से नही
क्या फायदा ऐसे हुस्न का जिसमे दिल ही नही
-