आपको सादर प्रणाम 🙏
-
NAVEEN RAI
(@Rainaveen✍️❤️🩹)
75 Followers · 11 Following
Love can't be forget never 💞😘💙
Joined 28 March 2021
5 SEP AT 17:14
दिल का बेहद ख़ास हिस्सा मैने उनके नाम कर दिया,
अब से मैंने उनको अपना गुलाम कर लिया ।-
22 JAN AT 13:49
दिल नहीं लगता कहीं एक तेरे सिवा
तू ख़ुद आ के अपने आप को मुझसे ओर मुझे अपने आप से रिहा क्यों नहीं करतीं। तुझे तो कोई फ़र्क नहीं पड़ता जानी मगर मेरी तो इधर एक रात भी नहीं कटती।✍️❤️🩹 Rainaveen-
31 DEC 2024 AT 23:56
(ग़लतफमी)
चाहा जिसे पागलों की तरह किया जिसका इंतज़ार बेइंतहा
उसने एक पल में मेरे अरमानों पे पानी फेर दिया,
ओर जिसे मैं उसका प्यार समझता था उसे उसने ग़लतफहमी का नाम दे दिया।-
8 DEC 2024 AT 14:49
एक शाम मेरे नाम कर दो न तुम्हारा क्या चला जाएगा, हां इतना जरूर है कि एक आशिक़ अमर हो जाएगा, जब पियेंगे चाय दोनों मिलकर तुम्हारा आना सफल हो जाएगा।
-
23 NOV 2024 AT 12:17
तनहा तनहा चांदनी रात में
हम ओर भी तनहा हो गए,
जो हुआ करते थे मेरे वो आज किसी ओर के हो गए। ✍️✍️Rainaveen ❤️🩹-