Naveen Pandey   ("NiV")
25 Followers · 8 Following

Writer
Joined 13 May 2019


Writer
Joined 13 May 2019
6 FEB 2024 AT 18:42

"लोगों को दिखाओ कि तुम मूर्ख हो
और तुम्हें कुछ नहीं पता ....."

इससे तुम उनकी औकात जान पाओगे।
----------------- 'नवीन'

-


21 DEC 2022 AT 11:19

"जिस पर सब विषयों को संभालने की जिम्मेदारियाँ होती है, वो कॉपी अक्सर रफ बन जाती हैं।"

-


24 MAY 2022 AT 0:05

'जो तुम्हारा मूल्य ना समझे उसके सामने जबरन प्रेम प्रदर्शन मत करना, क्योंकि ऐसा करने से तुम्हारें प्रेम के साथ-साथ तुम्हारी भावनाओं को भी कुचल दिया जाएगा।'

-


23 MAY 2022 AT 23:58

"जो तुम्हारा मूल्य न समझे ,उसके सामने जबरन प्रेम प्रदर्शन मत करना।"

-


8 MAR 2022 AT 11:56

"माना कि पुरुष बलशाली है पर जीतती सदा नारी है...
सांवरिया के 56 भोग पर 1 तुलसी भारी है।"

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई...

-


27 DEC 2021 AT 21:23

मैं अचानक गुज़र जाऊँ,
तो कोई इत्तेफ़ाक नहीं.......

वो शख़्स हर बात पर कहता है, तुम्हारी कसम !!

-


1 DEC 2021 AT 13:55

"यदि आप किसी से कोई उम्मीद रखते हैं, तो उन पर विश्वास करना भी सीखिए...।"

-


10 NOV 2021 AT 12:46

"ज़िंदगी से यही गिला है मुझे ।

तू बहुत देर से मिला है मुझे ।।

हम-सफ़र चाहिए हुजूम नहीं ।

इक मुसाफ़िर भी क़ाफ़िला है मुझे ।।" (अज्ञात)

-


11 OCT 2021 AT 19:07

"भले ही अकेले राह लेना
लेकिन किसी से जबरन
रिश्ता निभाने की जिद न करना।"

-


17 MAY 2021 AT 23:23

"बस मन को मीठा कर लो...."

क्योंकि.....

'इस धरा का...इस धरा पर...सब धरा रह जायेगा..'

♥️ जय सियाराम ♥️

-


Fetching Naveen Pandey Quotes