जिंदगी के सफर में
अगर हमसफर हो तो
समझने वाला हो
वर्ना जानवर भी किसी लालच के खातिर
और इंसान अपने किसी मतलब का मारा
अक्सर आपस में समझौता कर लेते हैं।-
जिंदगी के सफ़र में राही का थकना लाज़मी है।
कुछ देर विश्राम कर आगे बढ़ना लाज़मी है। प्रिस्थितियां चाहे जैसी भी आएं
बिना हार माने जिंदगी के अंतिम पड़ाव तक
राही का चलते रहना लाज़मी है।-
उसे फर्क नहीं पड़ता
चाहे आपके सितारे बुलंदियों पर हों या गर्दिश में
वो यूं ही आपके साथ बना रहता है जैसे ध्रुव तारा
उसे फर्क नहीं पड़ता
मंजिल दूर पास पूर्व पश्चिम उत्तर दक्षिण चाहे जहां हो
वो यूं ही नहीं आपके मार्ग दर्शन के लिए तत्पर रहता है
Happy
Friendship
Day🤗-
मै राही थक जाने के कारण
राह से थोड़ा संवाद क्या कर बैठा।
यही बात मंजिल और मुझ राही
के बीच का विवाद बन गई।-
जिन्दगी का अब कुछ यूं है फ़लसफ़ा।
यादें अभी जिनकी धुंधली हुई नहीं हैं।
यादें अभी जिनकी धुंधली हुई नहीं हैं।।
कुछ को तो हम सरपट दौड़ती जिन्दगी में
पहले यूं ही कर चुके हैं रफा दफा।
कुछ हमारी नादानी और गलतियों के चलते
हैं हमसे एक अरसे से ख़फा।
-
जो आज बिगड़ गया है।
वो एक दिन फिर से बनेगा।
जोहड़ चाहे कितना ही सूख गया हो।
अगली बारिश में जरूर भर उठेगा।-
Life...
Life is like a battle game.
But the difficulties and challenges
are not the same.
You, me and everyone
have to go through the pain.
It's because nobody is insane.
-
समुंदर की गहराई और अंधेरे से डरकर
जो वापिस आया, खाली हाथ ही आया है।
जो निर्डर होकर अंधेरे को बेधते हुए
समुंदर की गहराई को नापकर आया।
अनमोल मोती उसी को पाया है।-
तू जैसे...
तू जैसे मेरे दिल की अधूरी सी ख्वाइश
तू जैसे मॉनसून की पहली बारिश
तू जैसे मुझ बेसब्रे के सब्र की आजमाइश
तू जैसे मेरा अधुरा सा सजदा
तू जैसे पहला सा एक कलमा-