रोज सुबह मिलने उनसे आती है जो तितलियां🦋
Duggu bittu jaan कहकर बुलाती हैं जो तितलियों
उन तितलियों का तुम कभी प्यार देखना
एक दफा तो उसे पूरी तरह सजा धजा तैयार देखना
जो थक जाओ दुनिया की रौनक से तो मेरा यार देखना❤️-
किसी ने पूछा तुम्हें नींद क्यों नहीं आती
मैंने कहा--
ना लिखने लायक रहता है ना जलने लायक
कागज को पानी में भिगोया नहीं करते
जिनके सपने टूट जाते हैं मेरे दोस्त
वह अक्सर रात में सोया नहीं करते-
सूरज ढले तो आए और
सुबह, चांद के साथ चली जाती है
बादल रोते हैं घनघोर अंधेरे में
तुम्हारी याद हमें कुछ यूं आती है
-
कहती
नाराज अच्छे लगते नहीं
यूं मुंह ना फुलाया करो
बात करने आऊंगी खुद में
जरा प्यार से तो बुलाया करो
मजबूरियां है मेरी भी कुछ यहां
ज्यादा कुछ कह नहीं सकती अब
मेरी चुप्पी को समझ जाया करो-
A million stars up in the sky.
One shines brighter - I can't deny.
I wake and smile, my dreams are true.
The star in my arms, my sun, is you
-
गांव के वो कच्चे रस्ते
स्कूल के वो भारी बस्ते
याद बहुत आते हैं मुझको
यार जो साथ बैठकर थे हंसते-
गांव के वो कच्चे रस्ते
स्कूल के वो भारी बस्ते
याद बहुत आते हैं मुझको
यार जो साथ बैठकर थे हंसते-
Ha agar jana h to chle jao tum
Lo waada rha hmara
Hm aasu tk nhi bhaynge
Pr yd rkhna, kbhi din hmare bhi aaynge🙏🙏🙏-
Ki ek baat khu sach kho to
Hath du sath rho to
Or tum khti thi na apna pyaar samundar sa ghra h
Naap du tum kho to-
हम याद तो आते ही होंगे
पर क्या करें यार वापस तो आ नहीं सकते
तेरे टेबल तोड़कर अब किसी और का नाम लगा नहीं सकते
तेरे डस्टर को फुटबॉल नहीं बनाया जाता होगा
खुश तो है ना तू अब तुझे सताया नहीं जाता होगा
ना washroom में अब तोड़फोड़ होती होगी
ना तेरे फर्स पर अब भागदौड़ होती होगी
ना अब सुबह सुबह तेरी घंटी बजती होगी
ना तू आजकल किसी त्योहारों पर सजती होगी
आराम मिला होगा शायद तुझे अब कौन तेरी सीढ़ियों की रेलिंग के ऊपर से फिसलता होगा
याद तो वह करता होगा जो कोई तेरे आगे से निकलता होगा
क्लास से वॉशरूम direct और वॉशरूम से क्लास तक का सफर ना जाना कैसे लंबा हो जाता था
कुछ तो सुकून था यार तेरी bench पर जो मैं क्लास में पढ़ता पढ़ता सो जाता था
शैतान तो तू भी थी ना जाने कितनों को पिटवाया है तूने
Dear school सच कहूं तो कईयों का future बनाया है तूने
और कैसे-कैसे टीचर थे यार तेरे सब पकाते थे
तुझे तो पता ही होगा ना बच्चे कहां-कहां नैन लड़ाते थे
तू बता ना मुझे सब की एक दिन जब मैं तुमसे मिलने आऊंगा
तुझ पर बीती भी सुनूंगा मैं बैठकर और अपने दुखों का थैला भी मैं साथ लाऊंगा
इंतजार करना मेरा तुम मैं तुमसे मिलने जरूर आऊंगा-