एक ऐसा जहाँ हो
जहाँ कोई दर्द ना हो
बस इंसान, इंसान हो
कोई औरत, कोई मर्द ना हो-
Naveen Khandelwal
(Khayali_pulaaav)
301 Followers · 305 Following
Follow me on Instagram @khayali_pulaaav
Joined 21 June 2020
2 APR AT 22:02
31 MAR AT 19:35
गर चलता रहा राहों पर उसकी
ये राहें किधर जाएगी ऐसे
साथ बैठकर बातें इधर उधर की
बात बिगड़ जाएगी ऐसे-
28 DEC 2024 AT 19:56
तस्वीर नहीं है मेरे पास
मुझे उसे प्यार की शुरुआत दिखानी है
मेरी दहलीज पर उसकी पहली दस्तक
मेरे दिल पर आज भी उसके निशानी है-
28 DEC 2024 AT 10:43
उठते,बैठते, सोते, जागते एक तुम्हारा
हमारा काम हो जाये
खाते, पीते,हॅसते, गाते जुबां पे तुम्हारी
हमारा नाम हो जाये-
18 AUG 2023 AT 20:42
अच्छे काम करते हो
हरबार क्यों नहीं करते
तुम्हारी हु कहते थे ना
स्वीकार क्यों नहीं करते
-
17 AUG 2023 AT 23:02
कस्मे बेवफाई झेल रही हैं
मुझसे मेरी परछाई खेल रही हैं
भोली सूरत और जुबान झूठी
बता क्या ये मेल सही है? ?-
17 AUG 2023 AT 8:22
क्या हुआ जो सब रूठे है
चक खुद से बात करते है
अभी तो तू बाकी है
चल एक नयी शुरुआत करते हैं-