Naveen Bishnoi   (Its Navi)
66 Followers · 34 Following

Joined 22 January 2020


Joined 22 January 2020
15 MAY 2022 AT 14:47

हसीन चहरा, कातिलाना निगाहे
गोरे गालों पे काली जुल्फो का पहरा हैं
तुझे देख आ जाती है बेजान शरीर में भी जान,
तु ना दिखे तो लगता है इस दुनियां में कितना अंधेरा हैं!

जिसने जगाई सोई हुई ख़्वाहिशें मेरी, वो तेरा हसीन चहरा है,
जो दिल था 22 सालो से मेरा ,लगता है अब वो तेरा हैं!
फर्क नहीं पड़ता अब दुनिया से, बस रहता है खयाल तेरा,
चल के ये मुसाफिर बड़ी दूर से , बस अब तुझ पर आ ठहरा हैं!
— % &

-


3 FEB 2022 AT 0:20

उसकी क़ाबिलीयत थी रुत की तरह बदल जाने की,
कमबख्त हम उसे यूं ही सदाबहार समझ बैठे!— % &

-


10 APR 2020 AT 18:16

हम चुप हैं, क्योंकि मजबूरी है!
एक‌ एक को लपेट दूंगा, तैयारी तो पूरी है!😎

-


12 JAN 2022 AT 22:29

Some wishes are better left unfulfilled for peaceful life!

-


26 DEC 2021 AT 13:50

बड़ी दुःख भरी है जिंदगी
दुखों को हंस कर सहना सिखो
खुशियां बड़ी हो या छोटी,
उनमें बेइंतहा खुश रहना सिखो,
दिल में दबाए क्यों रखते हो,
अपने जज्बातों को खुलकर कहना तो सिखो!

-


20 DEC 2021 AT 16:41

Posting good stories on social media
Doesn't make you good person, but your well thinking does!

-


6 SEP 2021 AT 22:13


जो टेम आण प आश तोड़ ज्या,वो क्या का खास यार
सच्चा यार एक भतेरा, जूठे चाहें हो हजार
एकान्त में इजहार होवअ,
भरे बाज़ार में नजर ना मिला सकअ, वो क्यां का प्यार!

-


23 MAY 2021 AT 12:35

पढ़-पढ़, एक-एक लफ्ज़ मेरे
एक दिन सारे मेरे लफ़्ज़ा के, मुरीद बण ज्या गें
आज तो लिखूं बस 4-4 लाइना ही
कदे 4-4 लाइन ते मेरी, गीत बण ज्या गें !

-


19 MAY 2021 AT 16:45


सारे दर्द भुला देती हैं तुम्हारी एक मुस्कुराहट
लाखो क़िस्से कहती हैं तुम्हारी एक मुस्कुराहट
गहरी नींदो के समंदर में सब भूल जाता हूं लेकिन
याद रहती हैं तो बस, तुम्हारी एक मुस्कुराहट!

-


10 MAY 2021 AT 22:56

अब ना रोटी की फ़िक्र हैं, ना रोजगार की तलाश हैं
देश उस दौर में हैं, जहा जिंदा रहना ही विकास हैं!

-


Fetching Naveen Bishnoi Quotes