हसीन चहरा, कातिलाना निगाहे
गोरे गालों पे काली जुल्फो का पहरा हैं
तुझे देख आ जाती है बेजान शरीर में भी जान,
तु ना दिखे तो लगता है इस दुनियां में कितना अंधेरा हैं!
जिसने जगाई सोई हुई ख़्वाहिशें मेरी, वो तेरा हसीन चहरा है,
जो दिल था 22 सालो से मेरा ,लगता है अब वो तेरा हैं!
फर्क नहीं पड़ता अब दुनिया से, बस रहता है खयाल तेरा,
चल के ये मुसाफिर बड़ी दूर से , बस अब तुझ पर आ ठहरा हैं!
— % &-
उसकी क़ाबिलीयत थी रुत की तरह बदल जाने की,
कमबख्त हम उसे यूं ही सदाबहार समझ बैठे!— % &-
हम चुप हैं, क्योंकि मजबूरी है!
एक एक को लपेट दूंगा, तैयारी तो पूरी है!😎-
बड़ी दुःख भरी है जिंदगी
दुखों को हंस कर सहना सिखो
खुशियां बड़ी हो या छोटी,
उनमें बेइंतहा खुश रहना सिखो,
दिल में दबाए क्यों रखते हो,
अपने जज्बातों को खुलकर कहना तो सिखो!-
Posting good stories on social media
Doesn't make you good person, but your well thinking does!-
जो टेम आण प आश तोड़ ज्या,वो क्या का खास यार
सच्चा यार एक भतेरा, जूठे चाहें हो हजार
एकान्त में इजहार होवअ,
भरे बाज़ार में नजर ना मिला सकअ, वो क्यां का प्यार!
-
पढ़-पढ़, एक-एक लफ्ज़ मेरे
एक दिन सारे मेरे लफ़्ज़ा के, मुरीद बण ज्या गें
आज तो लिखूं बस 4-4 लाइना ही
कदे 4-4 लाइन ते मेरी, गीत बण ज्या गें !-
सारे दर्द भुला देती हैं तुम्हारी एक मुस्कुराहट
लाखो क़िस्से कहती हैं तुम्हारी एक मुस्कुराहट
गहरी नींदो के समंदर में सब भूल जाता हूं लेकिन
याद रहती हैं तो बस, तुम्हारी एक मुस्कुराहट!-
अब ना रोटी की फ़िक्र हैं, ना रोजगार की तलाश हैं
देश उस दौर में हैं, जहा जिंदा रहना ही विकास हैं!-