चाहे जितना कर लो ऐतबार तुम,
वक्त के साथ शख्स सारे बदल जाते है ..
रात को जो चमकते है आसमान पर,
सुबह तक वो सारे तारे बदल जाते है ..
रवैया बदलना जैसे फितरत हो चुकी अब
प्यार वाले भी अब किनारे बदल जाते है ..
वादा करना और उसे तोड़ देना,
हर चार कदम पर सब के नजारे बदल जाते है ..
सांस लेना भर ही अब जिंदगी है "नवीन"
यहा अपनो के भी सहारे बदल जाते है ..
नVन "शायर"-
हँस भी लेता हूँ, रो भी लेता हूँ मैं,
जब कभी ख़ुद को सोच लेता हूँ मैं ..
लोग चाहते है, बात करते है,
मगर खुद के मिज़ाज़ से ..
प्यार की तुम बात ना करना,
सबसे पहले खुद का चहेता हूँ मैं ..
नVन "शायर"-
एक शेर तेरे नाम करता हूँ,
दिल से तेरा मान करता हूँ ..
तुम ढूंढ रही हो गुलाब जमीन पर,
मैं महोब्बत तुम्हे आसमान करता हूँ ..
नVन "शायर"-
जो कभी हुई ही नही,
ऐसी एक कहानी लिखूंगा .
खुद को तेरा दीवाना,
तुझे अपनी दीवानी लिखूंगा ..
समझदारी का ये दौर नया,
बाते कुछ पुरानी लिखूंगा ..
तुम्हें सोचने से चाहने तक,
अपनी हर नादानी लिखूंगा ..
मिलना ना मिलना सब नसीब की बात है,
हमारी कहानी का नाम "इश्क रूहानी" लिखूंगा ..
नVन "शायर"-
एक खत🤗
आज जो मेरे साथ वक़्त बिता रहे है,
वो एक दिन पूछेंगे -
कितना वक्त लगेगा, कितनी देर और है।😔
तुम्हारे पास आज वक्त नही मेरे लिए,
मगर तुम उस दिन सुकून से आना🤗
अग्नि की आखिरी लो तक रुकना ..
तुम किसी से भी ये मत पूछना
कितना समय औऱ लगेगा
यकीन करो,
मेरी माहोब्बत मुकम्मल हो जाएगी ❣️..
To be continued ...
नVन "शायर"-
कलम प्रेमी कभी मरते नही है
उनके द्वारा लिखी गई
कहानियाँ, गज़ले, कविताएँ, गीत, शायरी
हमेशा जीवित रहती है😍
उनकी लेखिनी का अंदाज
उनके पढ़ने का तरीका
हमेशा उपस्थित रहता है♥️
नVन "शायर"-
तड़प से गुज़रा इश्क़ ही रंग लाता है,
आसाँ से मिल जाये, वो माहोब्बत कैसी ..
नVन "शायर"-
Life is too short,
If people will understand this.
"No one will say - I am busy"
Life is uncertain,
If people will understand this.
"No one will Overthink"
"नVन"-
खुद को एक तोहफा देने की सोच रहा हूँ,
एक आखिरी मौका देने की सोच रहा हूँ ..
चाहे कोई कितना खफा हो, मुझे कोई फर्क ना पड़े,
मैं खुद को बस इतना बदलने की सोच रहा हूँ ..
नVन "शायर"-
हवा का मुझे ये पैगाम आया है,
जुबा पर तेरी आज मेरा, नाम आया है ..
इज़ाफ़ा तो हुआ होगा तेरी भी धड़कनो मे,
मेरी धड़कनो की रफ्तार में तो तूफान आया है ..
नVन "शायर"-