Nausheen Fatima  
59 Followers · 22 Following

Joined 12 August 2020


Joined 12 August 2020
14 DEC 2022 AT 4:59

आंखे बंद करली हमने अपनी
समा लिए तुम्हे आंखो में सदा के लिए

-


14 DEC 2022 AT 4:49

जिंदगी की तपती धूप में महसूस होता है
तेरा साथ एक घने साए के मानिंद
बेदर्द लोगो के बीच में खड़ा होता है
तू एक हमदर्द दोस्त के मानिंद
मायूस और बेरंग सी सोचो में होता है
तेरा ज़िक्र एक रंगीन शाम के मानिंद
कांटो भरे रास्ते पर हाथ में हाथ होता है
तेरा एक खिलते गुलाब के मानिंद
हर पल तू ही मेरी दुआओ में होता है
तू रह हमेशा पास मेरे एक खज़ाने के मानिंद

-


14 DEC 2022 AT 4:11


मैं मुज्तरिब खड़ी हु तन्हा एकदम
आ जा तू मुझे समेटने मेरे हमदम
नदी किनारे जहां मिलते थे हम तुम

-


21 MAY 2021 AT 1:12

गुम थी कुछ इस तरह के ,
आ न सकी न कुछ कह सकी,
आज आया होश तो पता चला,
बहुत कुछ खो दिया मैने।।
हां दूर थी पर लापता नही,
लोग ढूंढ सकते थे मुझे,
शायद किसीने चाहा ही नहीं,
पर आस लगाई थी मैने।।
देखा दुनिया कैसे बदलती है रंग,
साथ देती सामने होने पर ,
पीट पलटते ही करती पराया,
ऐसा सोचा न था मैने।।

-


9 DEC 2020 AT 2:12

Keep doing your part
And leave the rest to GOD

-


9 DEC 2020 AT 2:08


और ज़रा देख तो ले
कैसा मैंने उसमे तेरे लिए
सपनो का महल बना रखा है




-


7 DEC 2020 AT 23:28

तो आज किसी को किसी से
कोई शिकायत ना होती
ना कोई बेरूख़ी करता किसी से
और ना ही बेवफाई होती

-


6 DEC 2020 AT 15:22

टूट गया
जो कुछ छुपा रखा था
आज वो लूट गया
लावा जैसा बाहर निकला
वो क्या बोल गया
दिल में छुपाए रखा था
एक ही झटके में हमारी
सारी जिंदगी का राज खुल गया

-


1 DEC 2020 AT 10:53

जो दिखाई नहीं देती
आज़ाद है वो पिंजरे में
एक मुरझाई कली सी

-


4 NOV 2020 AT 22:32

अब तो बता दे
दिल का पता दे
बस एक बार सदा दे
उसको बुला दे
दूरियां मिटा दे
सपने सजा दे
नसीब जागा दे
उनको हमारा बना दे

-


Fetching Nausheen Fatima Quotes