भर-भर के प्यार आँखों में भेजा किया है तुमको
ऐसे ही नही इक शम्मा फ़रोजा किया है तुमको।
🌹👁️👁️👄✍️
Nathu Agrawal-
तुम्हे जो सोचूँ तो तुम्ही में खो जाना है
इससे तो अच्छा तुम्हारा ही हो जाना है।
साथ रहेंगे हम तो हमआगोश रहा करेंगे
वगरना रोज़-ब-रोज़ ख़्वाबों का आना है।
🌹👁️👁️👄✍️
Nathu Agrawal-
तेरे नैनन मूरति हमारी बसति
ताहि आरसी में रैन-दिन देखिबो करत है...
खबर लीनी हमारी भी तुमनै
कोउ रातिन में तकिया पे हाथ फेरिबो करत है...
🌹👁️👁️👄✍️
Nathu Agrawal-
A man who believes he knows nothing
................... can learn everything.
🌹👁️👁️👄✍️
Nathu Agrawal-
And you are my favourite as you make a simple house my home, something perfect on the earth.
🌹👁️👁️👄✍️
Nathu Agrawal-
उधर तेरी जान पर बन आई है
इधर मेरी जान में जान आई है।
मौत किसी भी मुश्किल का हल नही प्यार की रूसवाई है
आ! तू मेरे सीने से लग जा,आज इसमें बज रही शहनाई है..
🌹👁️👁️👄✍️
Nathu Agrawal
-
अपनी हिम्मत बिन साथ नही देता कोई
गिर जाए साथी तो हाथ नही देता कोई।
भरे पेट को ही पूछने वाले हैं दुनिया में
हो भूखा यदि पेट घास नही देता कोई।
🌹👁️👁️👄✍️
Nathu Agrawal-
नदिया सी मैं उमड़ती सागर मे खो गयी हूँ..
मिलकर के तुमसे मैं भी बस तुम ही हो गयी हूँ...
🌹👁️👁️👄✍️
Nathu Agrawal-
होता है कितना मुश्क़िल मोहब्बत में यकीं का आना
बदले में फूल के हमने अपना दिल निकाल भेजा है!!!
🌹👁️👁️👄✍️
Nathu Agrawal-
ये जिस्म तो तेरा ही था
जैसे चाहते सँभालते...
उतर के मेरी रूह में तुम
समुन्द्र एक खँँगालते...
🌹👁️👁️👄✍️
Nathu Agrawal
-