मोहब्बत को मेरी तू ज़ाया न कर
इश्क़ में मुझको यूँ सताया न कर
रुलाया न कर तू मेरी आखों को इस तरहा
मोहब्बत के दरिया को सुखाया न कर-
Tera ishq meri hasi ki wajah ban gaya hai
Na jane ye Noor hai Tera ya Tera saya mera saya ban gaya hai
Har kadam pe mehsoos hoti hai Mujhe aahatein teri baliyon ki
Teri aakhon ka ye Kajal ab meri shayariyon ki wajah ban gaya hai-
बात ये थोड़ी ख़ास है
इस बात में हम तुम पास हैं
तेरे इश्क़ से चलती सांस है
इस सांस में मीठी आस है
तू ही बुझाती मेरी प्यास है
तेरी प्यास गेहरा एहसास है
तेरी हर अदा कसम बिंदास है
मुझपर रज़ा तेरी इखलास है-
शादीशुदा हो जो तुम,
फिर भी जुदा क्यों हो तुम,
आशिक़ हूँ में तेरा अब भी,
फिर क्यों ख़फ़ा हो अब तुम,
मोहब्बत को मेरी मुझसे,
कर भी लो क़बूल अब तुम,
मेरी बात ये भी सुनलो,
तुम अब साथ मेरा चुनलो,
अनजान हो क्या अब भी,
मोहब्बत से मेरी जानम,
तुम बस हाथ मेरा थामो,
फिर देखो तमाशा बस तुम,
इस इश्क़ में तो हमने,
है हद पार इतनी करदी,
मोहब्बत से तुम्हे नवाज़ें,
तेरे खसम को भी सिखादें,
में हूँ आशिक़ों का राजा,
मोहब्बत ही है मेरी रानी,
वक़्त है तू अब भी आजा,
वरना ढल रही जवानी।-
मेरा जहाँ बसा है गाँव रे,
जहाँ पीपल की है छाँव रे,
जहाँ माता पिता के पाँव रे,
मुझे उसी जगह ले जाओ रे,
मेरा शहर में कैसा काम रे,
मुझे कहीं नहीं आराम रे,
मेरी किसी से न पहचान रे,
मेरा देश है मेरा गाँव रे,
मेरा मन ही मुझे ललचाये रे,
यादें आखों में छा जाये रे,
जज़्बात में मन बह जाये रे,
मेरा मन कागज़ की नाव रे।-
#restoration
हम अक्सर रातों में मिला करते हैं,
एक दूसरे के फटे हुए टुकड़े सिला करते हैं,
कभी टूटा था में भी,
कभी टूटी थी तुम भी,
कभी रूठा था में भी,
कभी रूठी थी तुम भी,
मोहब्बत में धोखा खाया है हमने,
एक दूजे को अपना बनाया है हमने,
आज मिलकर तुमसे कुछ खुशियों से अपनी मिल सा गया हूँ,
मुरझाया हुआ फूल था में अब शायद खिल सा गया हूँI
To all the people who come together after a bad heartbreak-
रोता नहीं हूँ में अंधेरों में कभी,
सोता भी नहीं हूँ में उजालों में कभी,
हस्ता ही रहता हूँ हरदम में ओ हसीं,
मिले जब भी कोई मुझे तो बात करूँ दिल की,
कैसा सितम है किया यहाँ लोगों ने मुझपर,
मिलता न कोई हमे हमराज़ हमसफ़र,
अकेलेपन से है जाना छूठ मुझको अब,
चलता हूँ में भी पास यार अपनी माँ के अब।-
इस देश की है शान तू,
इस देश की है आन तू,
जो देश की रक्षा करे,
है देश का सम्मान तू,
इस देश की है जान तू,
इस देश का बलिदान तू,
जो देश की खातिर मरे,
है देश का अभिमान तू,
इस देश का है तेज तू,
पवन प्रभा सा वेग तू,
जो दुश्मनो को चित करे,
है देश का स्वाभिमान तू,
इस देश का है प्यार तू,
इस देश का परिवार तू,
जो देश की परवाह करे,
सैनिक बड़ा है महान तू।-
तू ही तू है
या में ही में हूँ
मुझमे तू है
या तुझमे में हूँ
दिल में मेरे
तू है हरदम
क्या दिल में तेरे
हरदम में हूँ
प्यार का तेरे
में हूँ जोगी
क्या प्यार की मेरे
तू है जोगन
ऐतबार करूँ तेरी बात पे कैसे
तेरी फितरत जैसे बदलता मौसम।-
लिखकर मिटा दूँ ये फितरत नहीं मेरी
तेरी उल्फत को बाटूँ ये आदत नहीं मेरी
काटूं में रातें अंधेरों में अपनी
तुझे दिल से हटादूँ ये हिम्मत नहीं मेरी।-