Naro Manwate  
35 Followers 0 Following

read more
Joined 29 December 2017


read more
Joined 29 December 2017
7 APR 2024 AT 19:22

प्रेम में दूरी कहाँ बाधा है,
हैं जहाँ कृष्ण, वहीं राधा है....

-


5 APR 2024 AT 20:11

राज कैसे पहुंच गए गैरों तक,
मशवरे तो हमने अपनों से किए थे....

-


4 APR 2024 AT 19:51

ना रंग हैं मुझमें ना मैं बेरंग हूं,
खुली किताब सा हूं बस घर से बेघर हूं....

-


1 APR 2024 AT 19:45

हाथ थामे नही
पर रहेंगे हमेशा संग तेरे,
तेरे साथ ना सही
चलेंगे साथ साए के तेरे....

-


30 MAR 2024 AT 19:58

तुम बिन मैं ऐसे,
सावन बिन बरसात के....

-


29 MAR 2024 AT 21:05

तुम्हारे नूर ए हुस्न को,
कुछ इस तरह बयां करना है....
लोग तरस जाए तुम्हे देखने को,
तुम्हे कुछ इस तरह से लिखना है....

-


27 MAR 2024 AT 20:02

हर फूल का हक है कि वो शायरी का हिस्सा हो,
हर एक की जिंदगी में एक तो प्यार भरा किस्सा हो....

-


26 MAR 2024 AT 20:06

सुन गुलाब महकना बंद कर,
काँटों को तकलीफ़ होती है....

-


24 MAR 2024 AT 19:58

उजालो में मिल ही जायेगा कोई न कोई गालिब,
तलाश उसकी करो जो अंधेरों में साथ दें....

-


23 MAR 2024 AT 13:54

चांद को आखिर ढकें तो ढकें कैसे,
नाज़ उसका किसी पर्दे में नहीं आता....

ज़बान से इजहार करें तो करें कैसे,
साज़ इश्क का हमें छेड़ना नहीं आता....

-


Fetching Naro Manwate Quotes